मुजफ्फरनगर: पति के पास ये देख पत्नी ने कर दिया पुलिस को फोन और भिजवाया जेल, आखिर माजरा क्या था?

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से जो मामला सामने आया है, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां एक पत्नी ने ही…

UpTak

संदीप सैनी

• 04:19 AM • 18 Aug 2023

follow google news

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से जो मामला सामने आया है, वह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल यहां एक पत्नी ने ही अपने पति को जेल भिजवा दिया. पति को सपने में भी उम्मीद नहीं होगी कि उसकी पत्नी ही उसे इस तरह से जेल भिजवा देगी. जानिए आखिर क्या है ये पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर जनपद में एक व्यक्ति ने अपने घर अवैध तमंचा रखा था. जैसी ही ये तमंचा उसकी पत्नी ने देखा, उसने फौरन पुलिस को फोन कर दिया और सारी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस फौरन उसके घर पहुंची और तमंचा बरामद कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी शख्स को जेल भेज दिया है.

पुलिस को फोन कर बताई पति के तमंचे वाली बात

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित अंसारी रोड निवासी एक महिला ने बुधवार को पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि उसके पति मोहम्मद फैसल ने घर पर एक अवैध तमंचा रखा हुआ है. ये सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तमंचा घर से बरामद कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फैसल के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है और उसे जेल भेज दिया है. 

पुलिस ने क्या बताया

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “दिनांक 16 अगस्त को थाना सिविल लाइन पुलिस को एक सूचना मिली. एक महिला जोकि अंसारी रोड की रहने वाली है, उसके द्वारा सूचना दी गई कि उसके पति के पास तमंचा है. पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की गई. जांच में पाया गया कि उस व्यक्ति के पास तमंचा है और पुलिस द्वारा तमंचा बरामद कर लिया गया. इसी के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

    follow whatsapp