मुजफ्फरनगर: स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में दिखा गजब का उत्साह, क्रेन पर निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस को आज देश में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जिसको लेकर जहां जगह-जगह झंडारोहण के कार्यक्रम…

संदीप सैनी

• 12:06 PM • 15 Aug 2022

follow google news

आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस को आज देश में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. जिसको लेकर जहां जगह-जगह झंडारोहण के कार्यक्रम हुए, तो वहीं मुजफ्फरनगर में एक अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी-बड़ी क्रेनों पर तिरंगे झंडे लगाकर नगर में यात्रा निकाली गई.

यह भी पढ़ें...

जनपद में 15 अगस्त को लेकर विभिन्न प्रकार के जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जहां एक और किसानों ने तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा नगर में निकाली, तो वहीं कुछ लोगों ने मिलकर बड़ी-बड़ी क्रेनों पर तिरंगे झंडे लगाकर नगर में यात्रा निकाली.

यह यात्रा नगर के राणा चौक से चलकर मेरठ रोड होती हुई खालापार से निकलकर राणा चौक पर आकर खत्म हुई.

इस यात्रा को निकालने वाले एक क्रेन मालिक मोहम्मद राशिद ने बताया कि भाईचारा का संदेश देते हुए आज 15 अगस्त का दिन नो क्रेनों पर तिरंगा झंडा लगाकर यात्रा निकालकर मनाया गया है और अब ये यात्रा ऐसे ही हर साल निकाली जाएगी.

UP में 14-17 अगस्त तक लाइट & साउंड शो फ्री

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी लाइट एंड साउंड शो और म्यूजिकल फाउंटेन शो को 14 अगस्त से 17 अगस्त तक फ्री कर दिया है. इसके अलावा लेजर शो और डिजिटल गैलरी को भी सैलानियों के लिए फ्री एंट्री करने का फैसला यूपी पर्यटन विभाग ने लिया है.

मुजफ्फरनगर: छत पर तिरंगा झंडा लगा रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग की पैर फिसलने से मौके पर ही मौत

    follow whatsapp