10 करोड़ है ‘घोलू’ भैंसे की कीमत, इसके दादा भी थे ‘चैंपियन’, खाने का खर्चा है ₹4 लाख

Muzaffarnagar News: अभी तक आपने करोड़ों की गाड़ियों, करोड़ों के आलीशान बंगलों के बारे में अक्सर सुना होगा. सभी का सपना होता है कि वह…

10 करोड़ है 'गोलू' भैंस की कीमत, इसके दादा भी थे 'चैंपियन', खाने का खर्चा है ₹4 लाख

संदीप सैनी

07 Apr 2023 (अपडेटेड: 07 Apr 2023, 04:33 AM)

follow google news

Muzaffarnagar News: अभी तक आपने करोड़ों की गाड़ियों, करोड़ों के आलीशान बंगलों के बारे में अक्सर सुना होगा. सभी का सपना होता है कि वह इन गाड़ियों में बैठे और वह आलीशान बंगलों में रहे. मगर आम आदमी के यह सपने, सपने ही बनकर रह जाते हैं. मगर आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं, जिसे सुन आप हैरत में पड़ जाएंगे.  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक भैंसा की कीमत 10 करोड़ रुपये तक लग चुकी है.

यह भी पढ़ें...

घोलू-2 है इस खास भैंसे का नाम

दरअसल मुजफ्फरनगर में कृषि एवं पशु मेला चल रहा है. इस मेले देशभर के किसान अपने पशुओं को लेकर पहुंचे हैं. इस पशुओं में 5 फुट 7 इंच और 16 कुंतल का एक भैंसा भी शामिल है. इस भैंसे का नाम घोलू-2 है. ये मेले में आकृषण का केंद्र बना हुआ है. अब तक इस भैंसा की कीमत 10 करोड़ रुपये तक लग चुकी है. इसकी उम्र करीब 5 साल है.

दोमुहा सांपों का 50 लाख में सौदा, वन विभाग ने जाल बिछाकर ऐसे तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

भैंसा के दादा भी रह चुके हैं 11 साल तक चैंपियन

घोलू-2 भैंसा के मालिक का नाम नरेंद्र सिंह हैं. वह पानीपत के रहने वाले हैं. नरेंद्र सिंह की मानें तो घोलू का पूरा पारिवारिक इतिहास रहा है. इसकी मां का नाम राणी और पिता का नाम पीसी-483 है. यहां तक की इसके दादा घोलू 11 साल तक नेशनल चैंपियन रह चुके हैं.

भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि घोलू-2 भी 6 बार नेशनल चैंपियन जीत चुका है. हाल ही में 13 मार्च को घोलू-2 हरियाणा के दादरी में हुए स्टेट शो में बेस्ट एनिमल ऑफ दा शो का खिताब जीत चुका है. इसमें उसने 5 लाख रुपये का इनाम जीता था.

प्रयागराज में इस नौकर के नाम 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 100 बीघे से अधिक जमीन का मालिक!

ये है घोलू की डाइट

घोलू के मालिक नरेंद्र ने बताया कि घोलू 2 दिन में 30 किलों हरा सूखा चारा और 10 किलों चने खाता है. इसका खाने का खर्चा महीने का करीब 30 हजार रुपये है. तो वहीं घोलू भैंसा साल में करोड़ों रुपये अपने मालिक को कमा कर भी देता है. इसके खाने का सालाना खर्चा ₹4 लाख रुपये साल का पड़ता है.

    follow whatsapp