मुरादाबाद में प्लास्टिक कचरे से बनेगी सड़क, IAS दिव्यांशु पटेल का पूरा प्लान जानिए

मुरादाबाद में बढ़ते प्लास्टिक कचरे को समाधान में बदलते हुए नगर निगम ने प्लास्टिक से सड़क बनाने की योजना तैयार की है. सितंबर से शुरू होने वाली इस परियोजना से न सिर्फ पर्यावरण को फायदा होगा, बल्कि सड़कों की गुणवत्ता और टिकाऊपन भी बढ़ेगा.

जगत गौतम

• 01:31 PM • 28 Aug 2025

follow google news

Moradabad News: प्लास्टिक कचरा जो एक समय में सिर्फ सिरदर्द समझा जाता था, अब मुरादाबाद के लिए बदलाव की बुनियाद बनने जा रहा है. शहर में बढ़ते प्लास्टिक कचरे को प्रॉब्लम से समाधान की ओर मोड़ते हुए मुरादाबाद नगर निगम ने एक अभिनव योजना का खाका तैयार कर लिया है. बता दें कि अब मुरादाबाद में सितंबर के महीने से प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके सड़क निर्माण शुरू होगा. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के अनुसार, यह पहल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि सड़क निर्माण को टिकाऊ और किफायती भी बनाएगी. 

यह भी पढ़ें...

प्लास्टिक कचरे से सड़क बनाने की योजना

बता दें कि नगर निगम की यह योजना शहर में दैनिक रूप से उत्पादन होने वाले प्लास्टिक कचरे को अलग कर इकट्ठा करने से शुरू होती है. इस कचरे को प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जाएगा जहां इसे पिघलाकर एग्रीगेट के साथ मिलाया जाएगा. इसका मिश्रण सड़क निर्माण में उपयोग किया जाएगा, जिससे सड़कें सामान्य सड़कों की तुलना में अधिक मजबूत और लंबे समय तक टिकने योग्य होंगी. 

क्या कहा दिव्यांशु पटेल ने 

दिव्यांशु पटेल बताते हैं कि इस प्रयोग से पर्यावरण को बड़ा लाभ होगा क्योंकि प्लास्टिक का इस्तेमाल युक्तिकरण में हो रहा है. साथ ही, इसका असर सड़क निर्माण की लागत पर भी सकारात्मक होगा, यहां कचरा न केवल निकाला जा रहा है, बल्कि उस पर खर्च में कमी भी आ रही है. यह पहल शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का एक अहम कदम भी साबित हो सकता है.

तैयारियां और भविष्य की योजनाएं

नगर निगम ने इस परियोजना को सफल बनाने के लिए तैयारियों का काम पहले ही तेजी से शुरू कर दिया है. शहर के विभिन्न वार्डों से रोजाना प्लास्टिक कचरा नियमित रूप से एकत्र किया जाएगा और उसे तय प्रक्रिया के तहत प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचाया जाएगा. वहां प्लास्टिक को पिघलाकर एग्रीगेट में मिलाया जाएगा, जिसे सड़क निर्माण में उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि नगर निगम का लक्ष्य है कि आने वाले समय में मुरादाबाद की सभी प्रमुख सड़कों पर इसी तकनीक का इस्तेमाल किया जाए ताकि शहर को न केवल प्लास्टिक कचरे से राहत मिले, बल्कि बेहतर और टिकाऊ सड़कों का लाभ भी मिल सके.

स्थानीय लोगों का सकारात्मक रुख

स्थानीय नागरिकों ने इस अनूठी पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे सड़कों की स्थिति बेहतर होगी और शहर का वातावरण भी स्वच्छ बनेगा. सरकार की ओर से ऐसी कदम उठाए जाने से लोगों में उत्साह है कि मुरादाबाद पर्यावरण के प्रति संवेदनशील शहरों की श्रेणी में शामिल हो सकता है.

यह भी पढ़ें: मुरादाबादी पीतल का 1500 करोड़ का कारोबार फंसा, माल गोदामों में तैयार माल अटका...टैरिफ का असर यहां देखिए

    follow whatsapp