Moradabad News: दिल्ली मंडल के पुरानी दिल्ली इलाके में यमुना ब्रिज संख्या 249 पर मरम्मत और काम की वजह से रेल यातायात कुछ दिनों के लिए रोका गया है. इसका सीधा असर मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है. रेलवे की तरफ से बताया गया है कि कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, वहीं कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का टर्मिनल भी बदला गया है. रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की सही जानकारी जरूर ले लें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
ADVERTISEMENT
रद्द की गई ट्रेनें
दिल्ली और मुरादाबाद के बीच चलने वाली कुछ पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को यमुना ब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने बताया है कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें ट्रेन नंबर 14303 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस, 12035 पूर्णागिरी जनशताब्दी, 54307 मुरादाबाद से दिल्ली पैसेंजर, और 54308 दिल्ली से मुरादाबाद पैसेंजर शामिल हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले अपडेट जरूर चेक कर लें.
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
दिल्ली मंडल के यमुना ब्रिज पर मरम्मत कार्य की वजह से कुछ ट्रेनों को उनके नियमित रूट से हटाकर वैकल्पिक रूट से चलाया गया. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों को कैंसिल करने के बजाय डायवर्ट कर दिया, ताकि यात्रा जारी रह सके. बता दें कि 3 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 12037 सिद्धबली जनशताब्दी को SBB–NDLS–DLI रूट से भेजा गया, जबकि 19032 योगा एक्सप्रेस को SBB–NDLS–DEE रूट पर डायवर्ट किया गया.
इसी तरह, 14206 दिल्ली–अयोध्या कैंट एक्सप्रेस और 14208 पद्मावत एक्सप्रेस को DLI–NDLS–SBB रूट से चलाया गया. 15013 रानीखेत एक्सप्रेस को DEE–NDLS–SBB, और 14041 मसूरी एक्सप्रेस व 54076 दिल्ली–बरेली एक्सप्रेस को भी इसी वैकल्पिक रूट से रवाना किया गया.
इसके अलावा, 2 सितंबर को 14312 आला हजरत एक्सप्रेस ने DEE–NDLS–SBB रूट अपनाया. 1 सितंबर को 15909 अवध असम एक्सप्रेस और 2 सितंबर को 03311 धनबाद–चंडीगढ़ स्पेशल का रूट भी बदला गया था.
इन ट्रेनें का बदला गया टर्मिनल
3 सितंबर 2025 को दो ट्रेनों के स्टार्टिंग और एंडिंग स्टेशन यानी टर्मिनल को बदला गया. पहले ये ट्रेनें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (DLI) से चलती थीं या वहीं समाप्त होती थीं, लेकिन अब इन्हें आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) से संचालित किया गया. बता दें कि ट्रेन नंबर 15035, जो दिल्ली से काठगोदाम के बीच समर स्पेशल सेवा देती है, वो ANVT से शुरू हुई. वहीं ट्रेन नंबर 15036, जो काठगोदाम से दिल्ली आती है, वो ANVT स्टेशन पर समाप्त हुई.
यह भी पढें: गौकशी मामले में गोमांस गायब करने के आरोप में मुरादाबाद के 10 पुलिसकर्मी निलंबित, एसएसपी ने की सख्त कार्रवाई
ADVERTISEMENT
