Meerut Crime News: मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब हस्तिनापुर रोड स्थित बेरियो वाले श्मशान घाट के पास आम के बाग में एक युवक का गला कटा शव मिला. शव चारपाई पर पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सूचना मिलने पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान कराई. मृतक की पहचान हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर कॉलोनी निवासी विजय के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
शराब और भांग का आदी था विजय
बताया गया है कि विजय शराब और भांग का आदी था. अक्सर इसी इलाके में देखा जाता था. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात उसका शव आम के बाग में पड़ा मिला. शव की हालत देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. मृतक की गर्दन आधी कटी हुई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ मवाना और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर फॉरेंसिक फील्ड यूनिट भी पहुंची और घटनास्थल से जरूरी सबूत जमी किए गए. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
पुलिस ने क्या बताया?
मेरठ के एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि '1 अक्टूबर को थाना मवाना में एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर थाना पुलिस टीम पहुंची. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है. शव की शिनाख्त कराई जा चुकी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसमें जानकारी में प्राप्त हुई है कि मृतक के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत थे. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.'
यहां देखें घटना की वीडियो रिपोर्ट:
ये भी पढ़ें: मेरठ में बुग्गी से चारा लेकर आ रहे BJP नेता प्रमोद को मार दी गोली, एक भैंसे को भी लगी
ADVERTISEMENT
