मेरठ में बुग्गी से चारा लेकर आ रहे BJP नेता प्रमोद को मार दी गोली, एक भैंसे को भी लगी
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता और बीडीसी मेंबर प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह 7:30 बजे खेत जाते समय हमलावर ने उन पर फायरिंग की. तीन गोलियां लगने से मौके पर ही घायल हुए प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
ADVERTISEMENT

मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीडीसी मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि उसकी तीन गोली मारी गई है. हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गया. सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल मामले की जांच जारी है.









