लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ में बुग्गी से चारा लेकर आ रहे BJP नेता प्रमोद को मार दी गोली, एक भैंसे को भी लगी

उस्मान चौधरी

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता और बीडीसी मेंबर प्रमोद भड़ाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह 7:30 बजे खेत जाते समय हमलावर ने उन पर फायरिंग की. तीन गोलियां लगने से मौके पर ही घायल हुए प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीडीसी मेंबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि उसकी तीन गोली मारी गई है. हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गया. सूचना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

ये मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के भडौली गांव का है. यहां के रहने वाले प्रमोद पेशे से किसान हैं और फिलहाल वह वर्तमान में बीजेपी से जुड़कर बीडीसी मेंबर हैं. शनिवार सुबह 7:30 बजे प्रमोद ( 32 )अपनी बुग्गी से चारा लेकर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में गन्ने के खेत से एक हमलावर निकाला. उसके हाथ में पिस्तौल थी. उसने ताबड़तोड़ गोली चला दी. 

तीन गोली प्रमोद को लगी और एक गोली भैंसे को लगी. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा प्रमोद वहां खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें...

मेरठ एसपी देहात ने क्या बताया? 

मेरठ के एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि थाना किठौर के भडौली गांव में फायरिंग की सूचना आई थी. पुलिस मौके पर गई तो पता चला कि प्रमोद भड़ाना को गोली लगी थी. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया पर उनकी मौत हो गई. इसमें मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. तीन टीमों का गठन किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'आजम खान ने कहा कि जेल में मुझे और बेटे को दिया गया स्लो पॉइजन...' पत्रकार शाहिद सिद्दीकी के दावे से फैली सनसनी

    follow whatsapp