Meerut Integrated Township: मेरठ की इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना को जल्द ही रफ्तार मिलने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ सही रहा तो दिसंबर 2025 या जनवरी 2026 से इस टाउनशिप में प्लॉटिंग शुरू हो जाएगी. मालूम हो कि बीते दिनों जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे पर आए थे, तब उन्होंने शहरवासियों को इस टाउनशिप की सौगात दी थी. इस परियोजना की कीमत ढाई हजार करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) के उपाध्यक्ष ने टाउनशिप को प्राथमिकता देते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
मेरठ की दिल्ली रोड मोहिद्दीनपुर में इस योजना का शिलान्यास और शुभारंभ किया गया है. यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप रैपिड रेल, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे और दिल्ली-देहरादून हाईवे के करीब है. इस टाउनशिप में आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षिक, ग्रुप हाउसिंग ,अस्पताल, हेल्थ क्लब आदि के लिए प्लॉट उपलब्ध होंगे. इसमें उच्च आय, मध्यम आय, अल्प आय और दुर्लभ आए के लिए भी मकान और प्लॉट दिए जाने की योजना है. टाउनशिप में निवेशकों को लिए ग्रुप हाउसिंग के प्लाट भी उपलब्ध होंगे. इस टाउनशिप के जरिए माना जा रहा है कि व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा निवेश तो बढ़ेगा. साथ ही आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी मेरठ में रिहायश करने का मौका मिलेगा.
जहां इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की जा रही है, वह टीओडी जोन है. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस टाउनशिप को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम समर्पित करने का ऐलान किया है. इस योजना की कीमत 2517 करोड़ रुपये बताई गई है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 लाख 96 हजार रुपये में खरीदिए मेरठ में अपना घर, MDA का ये ऑफर कहीं आपसे मिस न हो जाए
ADVERTISEMENT
