Shadab Jakati News: मेरठ के कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती के खिलाफ अश्लील रील बनाने के आरोप में केस दर्ज हुआ. शादाब को मेरठ की इंचौली पुलिस ने गिरफ्तार किया और अब उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है. शादाब जकाती वही हैं जो 'दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी...' वाली रील बनाकर रातों रात वायरल हो गए थे. विवादित रील को लेकर शादाब जकाती के खिलाफ डीजीपी से लेकर महिला आयोग और मुख्यमंत्री को शिकायत की गई थी. इसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ.
ADVERTISEMENT
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शादाब ने कही ये बात
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में शादाब जकाती ने कहा, "बहुत लोगों की दुआएं हैं मेरे था. जिन्होंने ये काम किया है उनके लिए भी शुभकामनाएं और दुआएं हैं. एक वीडियो मैंने बनाई थी अपनी बच्ची को लेकर. वो खुद मेरी बेटी है. मैंने उसमें बस इतना कहा था आप क्यूट हैं, प्यारी बच्ची हैं खूबसूरत हैं... तो आपकी मां भी खूबसूरत होंगी. उस वीडियो मैंने तारीफ की है, कोई बुराई वाली बात मुझे लगी नहीं. मैंने सोच समझकर उसे डाला था. बाद में डिलीट भी कर दिया था. किसी को भी मेरी वीडियो देख दुख हुआ तो उसके लिए हम सॉरी बोलते हैं."
यहां देखें शादाब का और क्या कहा?
क्या है शादाब पर आरोप?
शादाब ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था. वीडियो में एक बच्ची और दो महिलाओं के साथ शादाब दिखाई दे रहे हैं. शादाब पर वीडियो में महिलाओं की छवि को खराब करने और बाल यौन शोषण सामग्री बनाने का आरोप है.
किसने की थी ये शिकायत?
बता दें कि इस वीडियो को अश्लील बताते हुए मेरठ के राहुल ठाकुर की ओर से शिकायत की गई थी. राहुल का आरोप है कि वीडियो में शादाब जकाती ने अश्लीलता की और बच्ची को भी इसका हिस्सा बनाया.
कौन हैं शादाब जकाती?
शादाब जकाती मेरठ के इंचोली से आते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनकी यह कामयाबी दिखाती है कि सोशल मीडिया की दुनिया में कब और कैसे कोई भी आम इंसान स्टार बन सकता है. शादाब हसन की इस एक लाइन (दस वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी) को मशहूर सिंगर बादशाह ने भी अपनी रील में इस्तेमाल किया, जिससे यह ट्रेंड और भी ज्यादा फेमस हो गया था.
क्या है शादाब जकाती की जर्नी?
यूपी Tak को अपनी जर्नी बताते हुए शादाब भावुक हो गए था. उनका कहना था कि वह सबसे पहले ड्राइवर की नौकरी करने सऊदी अरब गए थे और वहां से उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया. शादाब ने कहा कि उन्हें कभी भी किसी का सपोर्ट नहीं मिला. यहां तक कि अपने परिवार का भी कोई सपोर्ट उनको नहीं मिला. लोग उनका उनका मजाक बनाते थे. तरह-तरह की बातें किया करते थे. जो लोग साथ में रहते थे, वह भी मजाक बनाया करते थे. शादाब अपनी जिंदगी के बारे में बताते-बताते भावुक हो गए.
सऊदी से नौकरी छोड़ आ गए थे शादाब
शादाब के अनुसार, सिंगर बादशाह का वह तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उनकी वजह से ही आज उनको इतनी शोहरत मिली है. शादाब ने कहा कि एक वक्त उनके सामने फाइनेंशियल प्रॉबलम तक आ गई थी. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वीडियो बनाने के चलते ही उन्होंने सऊदी अरब से नौकरी छोड़ दी. क्योंकि वहां जब यह काम किया करते थे तो वहां इनके ऊपर वीडियो बनाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अब वह काफी मशहूर हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: बच्ची के साथ कंटेंट बनाकर फंस गए शादाब जकाती! ऐसा क्या बोल दिया कि बात पुलिस तक पहुंच गई?
ADVERTISEMENT









