अपने पति के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में पैक करने वाली मुस्कान ने जेल में इस मांग को लेकर रखा व्रत

Meerut News: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. जेल में बंद प्रेग्नेंट मुस्कान भगवान कृष्ण जैसे बच्चे को जन्म देना चाहती है. वह अब नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ और रामायण सुनती है. अपनी जमानत के लिए उसने व्रत भी रख लिया है.

Meerut Muskan News

उस्मान चौधरी

25 Sep 2025 (अपडेटेड: 25 Sep 2025, 06:36 PM)

follow google news

Meerut Muskan News: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों एक नए कारण से सुर्खियों में है. जेल में बंद मुस्कान ने अपनी बेल की कामना को लेकर नवरात्रों में व्रत रखना शुरू किया है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मुस्कान नियमित रूप से सुंदरकांड और रामायण का पाठ में लीन रहती है. उसका मानना है कि भगवान की भक्ति से उसकी जमानत की राह आसान हो जाएगी. मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में अपने प्रेमी साहिल के साथ बंद मुस्कान अब भक्ति में लीन है. जेल में बंद प्रेग्नेंट मुस्कान भगवान कृष्ण जैसे बच्चे को जन्म देना चाहती है. वह अब नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ और रामायण सुनती है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल यह वही मुस्कान है जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ को मौत के घाट उतारा और उसकी लाश के टुकड़े कर के नीले ड्रम में भरकर उसे सीमेंट से सील कर दिया था. मुस्कान पर यह भी आरोप है कि अपने पति की हत्या करने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ काफी दिनों तक घूमती रही. पुलिस जांच में राजफाश होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भेजा गया फिलहाल मुस्कान प्रेग्नेंट है.

जेल अधिकारियों के अनुसार, कैद में आने के बाद दोनों के व्यवहार में बदलाव आया है. जहां साहिल से उसकी नानी और भाई नियमित रूप से मुलाकात करने आते हैं. वहीं मुस्कान से अब तक कोई मिलने नहीं आया है. मुस्कान ने भक्ति का रास्ता अपनाया है. जेल प्रशासन के मुताबिक, वह आठ महीने की गर्भवती है और उसकी इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण जैसे बच्चे को जन्म दे. इसी आस्था के चलते वह प्रतिदिन धार्मिक ग्रंथों का पाठ करती है और नवरात्रों के दौरान अपनी बेल के लिए व्रत रख रही है. 

चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के जेल सुपरिंटेंडेंट वीरेश राज शर्मा ने बताया, "मुस्कान और साहिल सामान्य रूप से कारागार में जो अन्य बंदियों का रूटीन है, उसके हिसाब से ही रह रहे हैं. उनकी जो पहले की नशा आदि की आदत थी वह भी छूट गई है.  मुस्कान क्योंकि प्रेग्नेंट है उसकी दवाइयां जो डॉक्टर देता है वह लगातार उसकी दी जा रही है. एक्स्ट्रा डाइट जो डॉक्टर ने लिखी है, वो भी उसको दी जा रही है."

ये भी पढ़ें: मेरठ में नमाज पढ़कर लौट रहे बुजुर्ग इलियास को गोलियों से किसने भूना... मचा हड़कंप

    follow whatsapp