Meerut News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद सूबे की पुलिस ड्रोन के जरिए दहशत और भ्रम फैलाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बात मेरठ की करें तो इस मामले में अब तक 26 मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 35 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसी क्रम में ब्रह्मपुरी पुलिस ने दो महिला युटयुबर्स पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि दोनों ने इंस्टाग्राम आईडी पर अफवाह फैलाने का वीडियो अपलोड किया था. दोनों की आईडी ब्लॉक करने के लिए भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का है. यहां रशीद नगर निवासी लाइबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भ्रम फैलाने वाला वीडियो अपलोड किया. लाइबा के लगभग 75 हजार फॉलोअर्स हैं. लाइबा वीडियो में बता रही थी कि 'रात के 3 बजे हैं और हमें मिल चुका है ड्रोन चोर, जिसको पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. '
यहां देखें वायरल वीडियो:
इसी तरह से आरोप है कि सरस्वती लोक निवासी युटयुबर मीनाक्षी ने भी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. वीडियो में मीनाक्षी ने ड्रोन कर के बारे में जानकारी दी. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिलाएं पर लोगों को गलत जानकारी देकर दहशत फैलाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. मीनाक्षी के भी 70 हजार फॉलोअर्स बताए जा रहे हैं. ब्रह्मपुरी पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, इस मामले में मेरठ के SSP विपिन ताडा ने बताया कि 'मेरठ में जो भी ड्रोन के मामले आ रहे हैं, जिसमें अफवाह फैलाई जा रही है इन सब पर पुलिस की नजर है. 112 पर आने वाली सूचनाओं और सोशल मीडिया पर जो भी सर्कुलेट कर रहा है, उस पर नजर रखी जा रही है. अभी तक मेरठ में 26 मुकदमे अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं. जैसे ही कोई इस प्रकार की जानकारी आती है, तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. 35 से अधिक लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. जो भी शेष है उनकी जो सोशल मीडिया पर प्रोफाइल है उसकी जानकारी कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई अति शीघ्र की जाएगी."
उन्होंने कहा, "चाहे महिला या पुरुष जो भी अफवाह फैलाता है, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी प्रकरण में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में दो युवतियां हैं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को इनफ्लुएंसर बताते हुए अफवाह प्रचलित की, जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है. एसएसपी ने बताया कि अभी तक एक भी घटना की पुष्टि नहीं हुई है, जिसमें ड्रोन उड़ाए गए हों. पुलिस पहले इसकी पुष्टि करती है और उसके बाद ही कार्रवाई करती है."
ये भी पढ़ें: मात्र 616800 रुपये में बन जाइए मेरठ में घर के मालिक, MDA ने लोहियानगर में दिया शानदार ऑफर
ADVERTISEMENT
