उत्तर प्रदेश में कुदरत के तेवर सख्त हो गए हैं। बर्फीली पछुआ हवाओं ने पूरे प्रदेश को 'कोल्ड चैंबर' बना दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने 7 जनवरी के लिए अपनी ताजा रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का यह दौर अभी थमने वाला नहीं है। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल तक आसमान में कोहरे की घनी चादर पसरी रहेगी, जिससे दिन में भी रात जैसा एहसास हो रहा है।
ADVERTISEMENT
कोहरे का घेरा- विजिबिलिटी रहेगी कम (येलो अलर्ट)
इन जिलों में सुबह और रात के समय घने कोहरे का साया रहेगा. हाइवे पर सफर करने वालों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश हैं-
बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके.
'शीत दिवस' का सितम- ठिठुरन बढ़ाएगी मुश्किलें
इन इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से काफी कम रहेगा, जिसे मौसम विज्ञान की भाषा में शीत दिवस कहा जाता है. यानी दिन भर सूरज के दर्शन दुर्लभ हो सकते हैं:
प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास के इलाके.
ADVERTISEMENT









