शादाब के पास अपनी बीवी को मर्जी से भेज रहा हूं... ये वीडियो हुआ वायरल तो इरम के पति खुर्शीद ने सुना दी नई कहानी

यूट्यूबर शादाब जकाती और को-स्टार इरम पर पति खुर्शीद ने लगाए गंभीर आरोप. रोते हुए वीडियो के बाद अब एक और वीडियो वायरल. जानें क्या है इस विवाद का पूरा सच.

उस्मान चौधरी

• 09:36 AM • 03 Jan 2026

follow google news

UP News: '10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी' जैसे मशहूर डायलॉग से सोशल मीडिया पर छाने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार मामला किसी कॉमेडी स्क्रिप्ट का नहीं बल्कि उनकी टीम में काम करने वाली महिला इरम से जुड़ा है. पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब मेरठ के इंचौली निवासी खुर्शीद उर्फ सोनू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में खुर्शीद दहाड़ मारकर रोता हुआ अपनी पत्नी इरम और शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगा रहा है. खुर्शीद का कहना है कि उसकी पत्नी इरम उसे धोखा दे रही है और शादाब जकाती के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

खुर्शीद का दावा है कि उसने पत्नी की जरूरतों के लिए अपना घर और प्लॉट तक बेच दिया, लेकिन अब पत्नी कई-कई दिनों के लिए जकाती के साथ चली जाती है. विरोध करने पर उसे जेल भेजने और तलाक देने की धमकी मिलती है. खुर्शीद ने पुलिस थाने पहुंचकर हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि इन दोनों से उसकी जान को खतरा है. 

क्या बैकफुट पर आया खुर्शीद?

विवाद के बीच एक और वीडियो सामने आया, जिसने मामले को पूरी तरह पलट दिया. इस नए वीडियो में खुर्शीद अपनी पत्नी इरम और शादाब जकाती के साथ एक कमरे में शांति से बैठा नजर आ रहा है. खुर्शीद वीडियो में कह रहा है कि वह अपनी मर्जी से अपनी बीवी को जकाती के साथ काम पर भेज रहा है. इस वीडियो के आते ही लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट और व्यूज बटोरने की स्क्रिप्ट बताने लगे. चर्चा होने लगी कि खुर्शीद अब अपने आरोपों से पलट गया है. 

यूपी Tak की पड़ताल में फिर ये बात सामने आई

जब हमारे मेरठ के संवाददाता उस्मान चौधरी ने रोते-बिलखते खुर्शीद से इस नए वीडियो की हकीकत पूछी तो एक अलग ही कहानी सामने आई. खुर्शीद ने बताया कि जो वीडियो अब वायरल हो रहा है वह पुराना है. वह अपनी पत्नी पर लगाए गए आरोपों पर आज भी कायम है. 

इरम ने अपनी सफाई में ये कहा 

पत्नी इरम ने अपने पति के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इरम का कहना है कि खुर्शीद नशा करता है और कुछ कमाता नहीं है. वह शादाब के साथ काम करके जो पैसा कमाती है, उसी से अपने चार बच्चों का पेट पाल रही है. इरम के मुताबिक, उसने खुर्शीद की मर्जी से ही काम शुरू किया था और अब वह उसे बदनाम कर रहा है. 

इरम ने कहा, "सभी आरोप गलत हैं. शादाब निर्दोष हैं. मैं मेहनत करके बच्चों को पाल रही हूं क्योंकि मेरा पति नशा करता है और कमाता नहीं है."

ये भी पढ़ें: शादाब जकाती संग वीडियो बनाने वाली इरम का शौहर रो रहा है! इनकी 7 अनदेखी तस्वीरें देखिए

    follow whatsapp