उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की कमान संभालते हुए धरातल पर उतरकर निरीक्षण किया. सीएम ने विशेष रूप से 942.44 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
ADVERTISEMENT
तय समय सीमा में काम पूरा करने के निर्देश
मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर विकास भारती स्कूल मोड़ के पास पहुंचे. यहां उन्होंने सड़क परियोजना के ले आउट और ड्राइंग मैप का गहराई से अवलोकन किया. 19.485 किमी लंबे इस फोरलेन मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग (खंड तीन) द्वारा किया जा रहा है.
इस फोरलेन के बारे में जानिए
- परियोजना लागत: 942.44 करोड़ रुपये
- कार्य प्रारंभ: 11 फरवरी 2025
- लक्ष्य तिथि: 31 अगस्त 2026
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में तेजी लाई जाए ताकि अगस्त 2026 तक यह सड़क जनता के लिए पूरी तरह तैयार हो सके. उन्होंने विशेष रूप से जलजमाव की समस्या पर जोर देते हुए वाटर लेवलिंग की जांच करने के निर्देश दिए.
जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड: सितंबर तक पूरा होगा काम
फोरलेन के साथ-साथ सीएम ने जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के निर्माण की भी समीक्षा की. उन्होंने इस महत्वपूर्ण रिंग रोड को सितंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य दिया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिशुनपुर अंडरपास की चौड़ाई की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि इसकी चौड़ाई इतनी होनी चाहिए कि भविष्य में जनता को यातायात में कोई असुविधा न हो.
खजांची चौराहा फ्लाईओवर: बस 3 दिन का काम शेष
गोरखपुर वासियों के लिए एक और अच्छी खबर है. खजांची चौराहे पर 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे फ्लाईओवर का काम 99 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है. कार्यदायी संस्था ने सीएम योगी को जानकारी दी कि मात्र 3 दिन का काम बचा है. इस पर सीएम ने इसे जल्द से जल्द शत-प्रतिशत पूरा कर उद्घाटन के लिए तैयार करने को कहा.
मुख्यमंत्री के इस औचक निरीक्षण के दौरान उनके साथ कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहे. इनमें महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक महेंद्रपाल सिंह और विपिन सिंह, एमएलसी एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी मौजूद रहे.
क्या होगा लाभ?
इस फोरलेन और रिंग रोड के बनने से गोरखपुर से पिपराइच की राह आसान होगी. शहर के बाहरी इलाकों में भारी वाहनों का दबाव कम होगा और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी. खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर शुरू होने से स्थानीय निवासियों को रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.
ताजा खबरों और विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी के लिए जुड़े रहें uptak.in के साथ.
ADVERTISEMENT









