8 साल की शादी और 3 बच्चे फिर भी कातिल बनी मेरठ की काजल... यूं लिखी पति की मौत की स्क्रिप्ट

Meerut Crime News: मेरठ में फिर एक पत्नी बनी पति की कातिल. प्रेमी के साथ मिलकर पति को नशे की गोलियां खिलाईं फिर दुपट्टे से गला घोंटकर गंगनहर में फेंका. तीन बच्चों की मां काजल ने अपने अवैध संबंध के लिए की पति अनिल की हत्या.

Meerut Crime News

उस्मान चौधरी

08 Nov 2025 (अपडेटेड: 08 Nov 2025, 09:09 AM)

follow google news

Meerut Crime News: मेरठ में एक के बाद एक ऐसी खौफनाक वारदातें सामने आ रही हैं, जहां पत्नियां अपने अवैध प्रेम संबंधों के चलते पतियों का कत्ल कर रही हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव से सामने आया है. आरोप है कि यहां आठ साल की शादी और तीन बच्चों के रिश्ते को तार-तार करते हुए एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले के खुलासे का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश और प्रेमी के दोस्त बादल को गिरफ्तार किया है. ​

यह भी पढ़ें...

नशे की गोलियां देकर ली गई अनिल की जान

यह कहानी 26 अक्टूबर को शुरू हुई जब 32 वर्षीय अनिल अचानक लापता हो गया. भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन जब परिवार का शक गहराया तो 5 नवंबर को हत्या के इरादे से अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस जांच में जो सामने आया वो दिल दहला देने वाला था. काजल का गांव के ही आकाश से प्रेम प्रसंग था जिसका अनिल विरोध करता था. इसी विरोध को शांत करने के लिए काजल और आकाश ने खौफनाक साजिश रची. योजना के तहत काजल ने पति को खाने में नशे की 6 गोलियां दीं. जब अनिल बेसुध हो गया तो काजल ने प्रेमी आकाश और उसके दोस्त बादल के साथ मिलकर उसे सिवाल खास गंगनहर पुल पर ले जाकर पहले दुपट्टे से गला घोंटने की कोशिश की और फिर अधमरी हालत में ही नहर में फेंक दिया.

शव की तलाश जारी, आरोपी जेल में

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा और घर में छिपाकर रखी गईं नशे की गोलियों का पत्ता बरामद कर लिया है. पुलिस गंगनहर में गोताखोरों की मदद से अनिल के शव की तलाश कर रही है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 44 केस का आरोपी, इन 5 जिलों में आतंक... कौन था 50 हजार का इनामी बदमाश वाकिफ जिसे मार गिराया गया?

    follow whatsapp