मेरठ में आदिल की हत्या कर बनाया गया था लाइव वीडियो... जिस दोस्त जुलकमर ने किया कांड उसके संग ये हुआ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में चर्चित आदिल हत्याकांड से जुड़े आरोपी जुलकमर की पुलिस से मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है और वह घायल होकर अस्पताल में भर्ती है. वहीं मुख्य आरोपी हमजा फरार है.

उस्मान चौधरी

• 05:41 PM • 04 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में चर्चित आदिल हत्याकांड से जुड़ा एक आरोपी जुलकमर पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. शुक्रवार देर रात लिसाड़ीगेट और लोहियानगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जुलकमर के पैर में गोली लगी. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, उसका साथी और मुख्य आरोपी हमजा मौके से फरार होने में सफल रहा है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जुलकमर के पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है. बता दें कि मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र में 25 साल के आदिल उर्फ रिहान की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसका दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी का खुलासा

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में जुलकमर ने बताया कि आदिल की हत्या की साजिश मुख्य आरोपी हमजा ने रची थी. हमजा के निर्देश पर ही हत्या का वीडियो शूट किया गया था जिसमें गोली चलाते हुए दिखाया गया था. पुलिस ने बताया कि हमजा समेत कई अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.

एसएसपी विपिन ताडा का बयान

मेरठ एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि लिसाड़ीगेट और लोहियानगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को रोकने का इशारा किया था लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी जुलकमर घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. जुलकमर के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद हुई है.

एसएसपी ने आगे कहा कि जुलकमर ने बताया कि हाल ही में 30 सितंबर को आदिल की हत्या का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह गोली चलाते हुए दिख रहा था. उसने माना कि यह योजना मुख्य आरोपी हमजा ने बनाई थी. पुलिस ने यह भी बताया कि हमजा और मृतक आदिल के बीच कोई विवाद था जिसके कारण यह वारदात हुई.

मुख्य आरोपी अभी भी फरार

पुलिस ने बताया कि इस मामले में हमजा समेत अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनसे पूछताछ के लिए जल्द ही गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी. पुलिस वीडियो के पीछे के मकसद और वारदात के सही कारणों की भी जांच कर रही है.

जुलकमर अभी घायल होने के कारण उससे पूरी पूछताछ नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी तबीयत ठीक होते ही विस्तृत पूछताछ करेगी और अन्य आरोपियों को पकड़ने में भी तेजी लाएगी.

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की मॉडल बहन मालती के बारे में ये खबर पता चली क्या आपको? 

    follow whatsapp