Vrindavan Crime News: यूपी के वृंदावन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.आरोप है कि यहां प्रिंस नाम का एक युवक बांके बिहारी मंदिर घूमने जाने वाली लड़कियों और महिलाओं को बहलाा फुसलाकर होटल ले जाता था. फिर उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था. सामने आई जानकारी के मुताबिक, प्रिंस कई लड़कियों और महिलाओं के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है. ऐसे में अब इस तरह की एक और घटना सामने आने से हड़कंप मच गया है.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपी की पहचान प्रिंस वर्मा के रूप में हुई है जो केशीघाट का रहने वाला है. प्रिंस के खिलाफ एक लड़की ने शिकायत की है कि करीब 1 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी. आरोपी ने बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने का झांसा देकर लड़की से बात करनी शुरू कर दी. फिर धीरे-धीरे शादी का वादा कर उसे अपने जाल में फंसा लिया.
लड़की ने लगाए ये आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे एक दिन शॉपिंग और कॉफी पीने के बहाने बुलाया. इस दौरान प्रिंस ने धोखे से युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद आरोपी का असली चेहरा सामने आया और उसने युवती से 1 लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी. जब पीड़िता ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपी ने मर्यादा की सारी हदें पार करते हुए वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पीड़िता ने वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सदर प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और आरोपी प्रिंस वर्मा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपील की है कि मंदिर दर्शन या किसी भी बहाने अजनबी व्यक्तियों पर भरोसा न करें.
ये भी पढ़ें: झांसी में पति ने पत्नी को रंगे हाथ पकड़ा तभी बेड के नीचे छिप गया उसका प्रेमी! होटल के कमरे में हैरान करने वाला नजारा
ADVERTISEMENT









