वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज खराब स्वास्थ्य के कारण पिछले चार दिनों से पदयात्रा पर नहीं निकल रहे हैं. उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई है. इसकी जानकारी केली कुंज आश्रम की ओर से दी गई है. प्रेमानन्द जी महाराज प्रतिदिन यात्रा पर जब निकलते हैं तो उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में संख्या में श्रद्धालु लाइन लगाकर खड़े रहते हैं. ऐसे में प्रेमानन्द महाराज की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद हो जाने से उनके भक्तों में मायूसी का माहौल है. इस बीच प्रेमानंद महाराज ने रमणरेती आश्रम के पीठाधीश्वर गुरु शरणानंद जी महाराज से मुलाकात की है जिनसे मिलकर वह इमोशनल नजर आए.
ADVERTISEMENT
अनिश्चितकाल के लिए बंद की गई पदयात्रा
प्रेमानंद महाराज ने भी अपने सत्संग के दौरान स्वास्थ्य को लेकर कहा है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है. वह बस राधा रानी की कृपा से चल रहे हैं. बता दें कि प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है. साल 2006 से प्रेमानंद महाराज की किडनी खराब है. ऐसे में उनका डायलिसिस किया जाता है. प्रेमानंद महाराज श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी में रहते हैं. इस सोसाइटी में उनके दो फ्लैट हैं जहां उनका हफ्ते में चार से पांच बार डायलिसिस होता है. किडनी की बीमारी से काफी लंबे समय से प्रेमानंद महाराज का इलाज चल रहा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, प्रेमानन्द महाराज प्रतिदिन रात 2:00 बजे वृंदावन में श्री कृष्ण शरणम सोसाइटी से केलीकुंज आश्रम के लिए निकलते हैं. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन लगाकर उनके दर्शन के लिए खड़े रहते हैं. लेकिन स्वास्थ्य खराब होने चलते पिछले चार दिनों से उनके पदयात्रा पर ना निकलने से भक्तों में मायूसी छाई हुई है.
शरणानंद जी महाराज से मिलकर इमोशनल हुए प्रेमानंद महाराज
इस बीच प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह गुरु शरणानंद जी महाराज से गले मिलते और उनका आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. गुरु शरणानंद जी महाराज से मिलते हुए प्रेमानंद इमोशनल भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रभु की इतनी कृपा हो रही है आपसे मिलना हो पाया. गुरु शरणानंद जी से अपनी सेहत को लेकर बात करते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि 'दो किडनी खराब थीं तो इतने साल से जीवित हैं. यह सब श्रीजी की ही तो पॉवर है.जब तक उन्हें जीवित रखना है रखेंगी, वरना सही किडनी भी फेल हो जाएंगी. वहीं प्रेमानंद महाराज को इस हाल में देखकर गुरु शरणानंद जी महाराज भी इमोशनल हो गए.
कौन हैं गुरु शरणानंद जी महाराज?
गुरु शरणानंद जी महाराज उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित रमणरेती आश्रम के पीठाधीश्वर हैं. रमणरेती एक पवित्र स्थल है जो मथुरा जिले के गोकुल क्षेत्र में स्थित है. इस स्थान को भगवान श्रीकृष्ण के बाललीलाओं का स्थल माना जाता है. गुरु शरणानंद जी महाराज बचपन से ही अध्यात्म और भक्ति की ओर आकर्षित थे. बचपन से ही उनके अंदर आध्यात्मिक प्रवृत्ति और भक्ति की भावना गहरी थी और युवावस्था में उन्होंने सन्यास ग्रहण कर जीवन को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया. गुरु शरणानंद जी महाराज को काष्णी पीठाधीश्वर की उपाधि दी गई है, जो वैष्णव संप्रदाय में एक महत्वपूर्ण धार्मिक पद है.
ये भी पढ़ें: छठ के लिए दिल्ली से पटना जाएंगी ये दो स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस... यूपी के ये स्टेशन पड़ेंगे बीच में, देखें टाइमिंग्स
ADVERTISEMENT
