UP में असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों पर जल्द होगी भर्ती, दिसंबर में निकल सकता है नोटिफिकेशन

उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू कर दी गई है. कॉलेजों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है और अधियाचन पोर्टल तैयार होते ही दिसंबर में भर्ती विज्ञापन जारी होने की संभावना है.

निष्ठा ब्रत

• 11:25 AM • 09 Oct 2025

follow google news

Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लि एक बड़ा मौका सामने आया है. उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत डिग्री कॉलेजों में जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों से रिक्त पदों का विवरण मंगवाया है, जिसमें अब तक 950 पदों की जानकारी मिल चुकी है. यह भर्ती उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी जो दो साल पहले गठित हुआ था और अब अपनी पहली भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

दिसंबर में जारी हो सकता है भर्ती का विज्ञापन

अगर सब कुछ तय योजना के अनुसार चला तो दिसंबर 2025 में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया जा सकता है. शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधियाचन पोर्टल का काम तेजी से चल रहा है और आयोग के अधिकारियों का कहना है कि यह पोर्टल 10 नवंबर से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएगा. पोर्टल तैयार होने के बाद ऑनलाइन अधियाचन भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 

950 पदों का आंकड़ा आया सामने

उच्च शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रो. बी.एल. शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश के कई राजकीय और अनुदानित डिग्री कॉलेजों से खाली पदों का विवरण मांगा गया है. अब तक 950 पदों का आंकड़ा सामने आया है लेकिन यह संख्या और भी बढ़ सकती है. इसके अलावा, उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भर्ती की मैनुअल भी तैयार कर ली है जिससे प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू करने में आसानी होगी. 

पहली भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार हुआ आयोग

उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग को गठित हुए दो साल हो चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब आयोग किसी बड़ी भर्ती के लिए विज्ञापन निकालने जा रहा है. इससे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के कुछ पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी और परिणाम भी घोषित कर दिया गया था. हालांकि आयोग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के इस्तीफे और कुछ विवादों के कारण उस समय साक्षात्कार की प्रक्रिया रोक दी गई थी.

आगे चलकर PGT और TGT पदों की भी भर्ती संभव

सूत्रों के अनुसार, असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग द्वारा PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) और TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया जाएगा. इन भर्तियों के लिए परीक्षा प्रस्तावित है और इसकी तैयारी भी जल्द शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में 14-15 अक्टूबर को रोजगार महाकुंभ में 10 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, विदेश में मिलेगा नौकरी का मौका

    follow whatsapp