Diwali Chhath Special Train News: आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे (NCR) ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने आगरा मंडल से विभिन्न जगहों के लिए 38 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. इन ट्रेनों के शुरू होने से त्योहारों पर अपने घर जाने वाले लाखों यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी.
ADVERTISEMENT
देश के प्रमुख शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी
रेलवे द्वारा शुरू की गई ये स्पेशल ट्रेनें आगरा कैंट, ईदगाह, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद, मंडावर, शमसाबाद और मथुरा जैसे मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से गुजरेंगी. इन ट्रेनों के माध्यम से यात्री सीधे देश के महत्वपूर्ण और लोकप्रिय गंतव्यों जैसे हावड़ा, सियालदह, बनारस, दरभंगा, गांधीनगर, मऊ, राजकोट, मुंबई, समस्तीपुर और बरौनी तक यात्रा कर सकेंगे. रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इन ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है और मांग के आधार पर ट्रेनों की संख्या को और बढ़ाया जा सकता है.
रेलवे ने शुरू की विशेष मॉनिटरिंग
उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने इस पहल की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 38 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है, जो आगरा मंडल के मुख्य स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. उन्होंने कहा, "ये ट्रेनें पॉपुलर डेस्टिनेशन जैसे आगरा, सियालदह, गांधीनगर (गुजरात), मऊ और बनारस से गुजरेंगी." पीआरओ ने यह भी बताया कि आरक्षण की स्थिति को रेलवे द्वारा लगातार मॉनिटर किया जा रहा है, ताकि यात्रियों की मांग को समय पर पूरा किया जा सके और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो.
ये है आगरा मंडल से चलने वाली प्रमुख स्पेशल ट्रेनों की सूची
पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताई आगरा मंडल से संचालित की जा रही प्रमुख स्पेशल ट्रेनों की सूची:
ADVERTISEMENT
