Agra News: महिली सिपाही दीपाली सिंह आगरा के खंदौली थाने में तैनात हैं. एक दिन अचानक दीपाली सिंह के पास अंजान नंबर से कॉल आता है. दीपाली सिंह ने कॉल रिसीव किया तो सामने से एक शख्स की आवाज आई. उसने अपना नाम राजेश बताया. कॉल पर कथित राजेश ने महिला सिपाही दीपाली से जमकर बदतमीजी की. उनके साथ अभद्रता से बात की. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला सिपाही को अश्लील फोटो वॉट्सऐप पर भी भेजे. आरोपी ने जब अपना सिलसिला नहीं तोड़ा तो दीपाली सिंह ने परेशान होकर उसकी शिकायत थाने में कर दी. महिला सिपाही दीपाली सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
सबसे पहली बार 6 दिसंबर को आया था दीपाली सिंह के पास कॉल
दीपाली सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर की सुबह करीब 11:30 बजे उनके पास पहली बार कॉल आया था. तब वह ड्यूटी पर थीं. उन्होंने बताया कि एक नहीं कई बार उन्हें कॉल किया गया था. जिसने कॉल किया था उसने अपना नाम राजेश बताया. आरोपी ने गंदे तरीके से दीपाली सिंह से बात की. दीपाली सिंह ने जब नंबर ब्लॉक किया तो आरोपी ने दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल करने शुरू कर दिए. इसके साथ वह अश्लील फोटो भेजता रहा.
दीपाली सिंह ने सारे सबूत पुलिस को दिए
दीपाली सिंह के मुताबिक आरोपी की बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग उनके पास है. कॉल रिकॉर्डिंग और अश्लील फोटो के स्क्रीनशॉट भी उन्होंने पुलिस को दे दिए हैं. शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी ने तत्काल प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करा दी है. पुलिस टीम आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है और कॉल डिटेल के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
इस संबंध में एसीपी एत्मादपुर ने मौखिक तौर पर बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर साइबर सेल की मदद भी ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: आगरा की सड़कों पर हेलमेट पहन क्यों कार चलाने लगे गुलशन, वजह जान आप मुस्कुरा देंगे
ADVERTISEMENT









