लोगों को बेहोश कर महिला गैंग वालों के साथ मिल बना लेती थी अश्लीश वीडियो, फिर शुरू होता था ये खेल

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कमला नगर पुलिस ने एक ऐसे हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है जो खुद को कानपुर पुलिस में तैनात बताकर लोगों से लाखों रुपये की उगाही करते थे. इस हनीट्रैप गैंग ने अब तक तीन लोगों को शिकार बनाया है.

Agra honeytrap gang arrested

अरविंद शर्मा

03 Dec 2025 (अपडेटेड: 03 Dec 2025, 02:45 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. कमला नगर पुलिस ने एक ऐसे हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है जो खुद को कानपुर पुलिस में तैनात बताकर लोगों से लाखों रुपये की उगाही करते थे. इस हनीट्रैप गैंग ने अब तक तीन लोगों को शिकार बनाया है. आरोप है कि इस गैंग से जुड़े आरोपी पहले लोगों के ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करते थे.फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते थे. पुलिस ने इस माामले से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

पेन ड्राइव में मिले अश्लील वीडियो

इस मामले में कमला नगर थाना पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पेन ड्राइव और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि ये गैंग पीड़ितों को ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करता था और अश्लील वीडियो बनाता था. बाद में इन्हीं वीडियो को वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली करते थे. इस गैंग ने अब तक तीन लोगों को शिकार बनाया है. पीड़ितों से 4 लाख और 12 लाख रुपये की उगाही किए जाने का भी खुलासा हुआ है. बरामद पेन ड्राइव में तीनों पीड़ितों के अश्लील वीडियो मिले हैं. आरोपियों ने भय पैदा करने के लिए खुद को कानपुर पुलिस में तैनात बताने का फर्जी दावा भी किया था.

अभी भी फरार हैं ये तीन आरोपी

जांच में यह भी सामने आया है कि पकड़ी गई महिला ऑनलाइन गेम में हुए कर्ज को चुकाने के लिए इस गैंग से जुड़ी थी. वहीं गैंग के मुख्य आरोपी रियाज, प्रविंद्र और प्रवेश फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि 'पूरा गैंग संगठित तरीके से ब्‍लैकमेलिंग कर रहा था जिसे संयुक्त कार्रवाई में दबोच लिया गया है.'

ये भी पढ़ें: स्कूल पढ़ाने जा रहीं थी शिवानी वर्मा तभी बदमाशों ने मार दी गोली, यूपी की टीचर का बिहार में मर्डर

    follow whatsapp