पुलिस या सुरक्षा सेवाओं में करियर बनाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लखनऊ में स्थापित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब पुलिस भर्ती में सीधा फायदा मिलेगा. इस विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या परास्नातक करने वाले छात्रों को भर्ती परीक्षा में अधिकतम पांच प्रतिशत अंकों का वेटेज (अतिरिक्त अंक) मिलेगा. यह पहली बार है जब किसी विश्वविद्यालय के छात्रों को भर्ती में ऐसा लाभ दिया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
वेटेज कैसे मिलेगा?
वेटेज मिलने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा तय कर दी गई है. अगर किसी छात्र ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो उसे भर्ती परीक्षा में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक मिलेंगे. इसी तरह, जिन छात्रों ने प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत से अधिक) में परीक्षा पास की है, उन्हें 4 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. द्वितीय श्रेणी (50 से 60 प्रतिशत) में पास होने वाले छात्रों को 3 प्रतिशत और केवल पास (50 प्रतिशत से कम) होने वालों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.
फिलहाल यह सुविधा दिल्ली पुलिस की भर्ती में लागू की गई है. दिल्ली पुलिस में 7,565 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 अक्टूबर तय की गई है. इस संबंध में गाइडलाइन विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जा चुकी है.
प्रदेश का इकलौता राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
यह विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का पहला और इकलौता राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय है जो लखनऊ के मोहन रोड पर स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के विधि परिसर में स्थापित है. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को पुलिस, सेना और आंतरिक सुरक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए तैयार करना है.
60% पढ़ाई, 40% प्रशिक्षण
यहां छात्रों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं दिया जाता, बल्कि शारीरिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है. पाठ्यक्रम का 60 प्रतिशत हिस्सा
थियोरेटिकल पढ़ाई और 40 प्रतिशत हिस्सा ट्रेनिंग पर आधारित होता है. छात्रों को पुलिस और सेना में भर्ती की बारीक जानकारी, परीक्षा और फिजिकल ट्रेनिंग की तैयारी कराई जाती है.
कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?
विश्वविद्यालय में कई आधुनिक और जरूरत के मुताबिक कोर्स चलाए जा रहे हैं, जैसे:
आपदा प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा में मास्टर्स
साइबर सुरक्षा और डिजिटल फॉरेंसिक में मास्टर्स और डिप्लोमा
फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स में ग्रेजुएशन
पुलिस प्रशासन और रणनीतिक प्रबंधन में मास्टर्स
इनमें दाखिले के लिए स्नातक में सामान्य वर्ग के छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक, जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों को 45 प्रतिशत अंक जरूरी हैं. बता दें कि मास्टर्स पाठ्यक्रम की अवधि दो साल (चार सेमेस्टर) की होती है.
दाखिला कब और कैसे लें?
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में हर साल फरवरी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होती है. इच्छुक छात्र अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट fru.ac.in/uttar-pradesh-campus पर जा सकते हैं या ईमेल के जरिए admission.up@rru.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.
जो विद्यार्थी सेना, पुलिस या आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह विश्वविद्यालय एक बेहतरीन अवसर है. अब भर्ती प्रक्रिया में अतिरिक्त अंकों का लाभ मिलने से इन छात्रों को और भी ज़्यादा फायदा मिलेगा और चयन की संभावना भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: UP में असिस्टेंट प्रोफेसर के 950 पदों पर जल्द होगी भर्ती, दिसंबर में निकल सकता है नोटिफिकेशन
ADVERTISEMENT
