लखनऊ का रहने वाला आकाश और उसकी गर्लफ्रेंड 6 महीने तक प्यार भरे रिश्ते में थे. दोनों के बीच सबकुछ ठीक था. लेकिन धीर-धीरे आकाश की सच्चाई उसके सामने आने लगी. लड़की को पता चला कि वह बेशुमार शराब पीता है और उसकी क्राइम हिस्ट्री भी है. ऐसे में लड़की ने आकाश से बात करनी बंद कर दी और दोनों के बीच रिश्ता खत्म हो गया. लेकिन आकाश उसे लगातार रिश्ते में आने का दबाव बना रहा था. बहुत कोशिश करने के बाद भी जब वह नहीं मानी तो गुरुवार रात वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा . इस बीच उसने गाली गलौज करते हुए गर्लफ्रेंड को कथित तौर पर गोली मार दी. पहली गोली लड़की के कंधे में तो दूसरी उसके हाथ में लग गई. फिलहाल युवती का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस आकाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
ADVERTISEMENT
रिश्ते में आने की जिद्द करता था आकाश
यह घटना लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र की है. युवती अपनी बड़ी बहन और 7 साल की भांजी के साथ किराए के घर में रहती थी. बड़ी बहन ने बताया कि करीब एक साल पहले ऑर्केस्ट्रा इवेंट के दौरान छोटी बहन की मुलाकात सरोजनी नगर के माना में रहने वाले आकाश कश्यप से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. लेकिन इस रिश्ते के 6 महीने बाद लड़की को पता चला कि जिस लड़के से वह प्यार कर बैठी है वह ना सिर्फ नशे का आदी था बल्कि उसकी क्राइम हिस्ट्री भी है. जैसे ही लड़की को आकाश की सच्चाई पता चली उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. इस दौरान लड़की ने आकाश का फोन उठाना भी बंद कर दिया था. लेकिन आकाश लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल कर उसे परेशान करता था. कई बार वह नशे में घर तक पहुंच कर गाली-गलौज भी करता था.
घर में घुसकर मार दी गोली
गुरुवार की रात भी आरोपी आकाश 4-5 लोगों के साथ घर के बाहर पहुंचा था. CCTV कैमरा तोड़ा और फिर अकेले अंदर घुस गया। बड़ी बहन ने बताया कि वह शराब के नशे में धक्का देकर कमरे में घुसा और छोटी बहन को पीटना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उसने गाली गलौज करते हुए घर का सामान तोड़ना भी शुरू कर दिया. लेकिन इसके बाद भी जब युवती ने उसकी जिद नहीं मानी तो आकाश ने तमंचा निकालकर दो बार फायरिंग की. इस दौरान पहली गोली लड़की के कंधे में लगी और दूसरी गोली हाथ में लगी.
बड़ी बहन ने आकाश पर लगाए आरोप
बड़ी बहन की आरोप के मुताबिक युवती को गोली मारने के बाद आरोपी उसकी 7 साल की बेटी की ओर बढ़ा. उसने बच्ची को भी गोली मारने की कोशिश की. लेकिन बच्ची डरकर कमरे से भाग गई जिससे वह बच गई. इसके बाद आकाश ने युवती को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से कुंडी लगा दी और खुद बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गया.
गोली की आवाज से मचा हड़कंप
गोली की आवाज और लड़कियों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल युवती को तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया. वहीं से पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल युवती का इलाज जारी है. पारा पुलिस ने आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें: रायबरेली में वकील के घर से अचानक लापता हो गई 16 साल की बेटी...फिर इंस्टाग्राम पर आया किडनैपिंग वाला ये मैसेज
ADVERTISEMENT









