ये हैं लखनऊ की हिमांशी यादव…धमकाने और क्षेत्र में दबदबा दिखाने के लिए फेंमस थी मगर अब नप गईं

UP News: कभी-कभी क्षेत्र में दबंगई और दबदबा दिखाने के शौक में इंसान बुरी तरह से फंस जाता है. लखनऊ की हिमांशी यादव का मामला भी कुछ ऐसा ही है.

Lucknow, Lucknow News, Lucknow Police, Lucknow Crime News, UP News, UP Viral News, Lucknow Viral Video, UP News, UP News hindi, up news

आशीष श्रीवास्तव

22 Dec 2024 (अपडेटेड: 22 Dec 2024, 09:49 AM)

follow google news

UP News: कभी-कभी क्षेत्र में दबंगई और दबदबा दिखाने के शौक में इंसान बुरी तरह से फंस जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है लखनऊ की रहने वाली हिमांशी यादव के साथ. पुलिस गिरफ्त में खड़ीं हिमांशी यादव क्षेत्र में धमकाने और दबदबा दिखाने के लिए जानी जाती थीं. मगर उसकी एक हरकत ने उसे बुरा फंसवा दिया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल राजधानी लखनऊ के थाना पारा पुलिस ने दबंग महिला हिमांशी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. ये महिला पत्रकारों को खूब धमकाती थी और क्षेत्र में अपना दबदबा दिखाने की कोशिश करती थी. इसके कई वीडियो हर दिन सोशल मीडिया और क्षेत्र में वायरल होते रहते थे. इन वीडियो में वह अपनी दबंगई का प्रदर्शन करती रहती थी.

एक वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

हाल ही में महिला ने चौकी के अंदर छुरी हाथ में लेकर एक वीडियो बनाया था, जो काफी वायरल हो गया था. ये वीडियो पुलिस के भी संज्ञान में आया. पुलिस ने फौरन हिमांशी यादव को गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे भेज दिया.

माना जा रहा है कि पुलिस की ये कार्रवाई हिमांशी यादव के द्वारा पत्रकारों को धमकाने और दबंगई दिखाने को लेकर की गई है. फिलहाल हिमांशी यादव का मामला क्षेत्र में चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp