Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां 21 साल के युवक और उसकी 15 साल की नाबालिग प्रेमिका ने कथित तौर पर कार के अंदर जहर खा लिया. यह घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के आउटर रिंग रोड की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. अफसोसजनक डॉक्टर दोनों को बचा नहीं सके और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
प्रेमी जोड़े के बारे में क्या-क्या पता चला?
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेमी सुभाष रावत (21 वर्ष) अजनहर थाना क्षेत्र के जानकीपुरम का रहने वाला था. सुभाष वह ओला कैब चलाता था. उसकी नाबालिग प्रेमिका की उम्र मात्र 15 वर्ष बताई जा रही है. वह आलमबाग थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. दोनों के परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे. इसी कारण तनाव बना हुआ था.
जानकारी के अनुसार, दोनों ने कार के अंदर ही जहर खाया था. तबीयत बिगड़ने पर सुभाष ने अपने भाई को लोकेशन भेजकर बताया कि उसने और उसकी प्रेमिका ने जहर खा लिया है. यह सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. परिजब जब तक पहुंचते तब तक देर हो चुकी है. हालांकि दोनों को पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया?
ये भी पढ़ें: लखनऊ में क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस ने गुरुसेवक का कर दिया एनकाउंटर, कौन था ये बदमाश?
ADVERTISEMENT
