शादी कराने वाली वेबसाइट पर मिली ओजस्वी सिंह और लखनऊ के नितेश की लंका लगाकर चली गई!

Lucknow Crime News: लखनऊ में एक युवक मैट्रिमोनियल साइट पर मिली युवती के हनीट्रैप का शिकार हो गया. युवती ने गेमिंग ऐप में निवेश के नाम पर उससे 28 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Lucknow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

• 04:58 PM • 20 Aug 2025

follow google news

Lucknow Crime News: अगर आप मेट्रीमोनियल साइट से अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको सावधान हो जाने की जरुरत है. क्योंकि इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ से सामने आया है. लखनऊ में एक युवक के साथ मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर हुई दोस्ती ने उसे लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है. 

यह भी पढ़ें...

जानकीपुरम विस्तार के नितेश सिंह को मैट्रिमोनियल ऐप पर ओजस्वी सिंह नाम की एक युवती मिली. दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई और धीरे-धीरे बातों का सिलसिला वॉट्सऐप पर शुरू हो गया. बातचीत के दौरान ही युवती ने नितेश को एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया. दावा है कि इस झांसे में आकर नितेश ने 19 जून से 10 जुलाई के बीच नौ बार में कुल 28 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा की रकम उस युवती द्वारा दिए गए खातों में ट्रांसफर कर दी. जब नितेश ने अपना मुनाफा मांगा तो युवती ने उसे ब्लॉक कर दिया, जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. 

गेमिंग ऐप के नाम पर बड़ा धोखा

पुलिस को दी गई शिकायत में नितेश ने बताया कि ओजस्वी सिंह ने उसे एक फर्जी वेबसाइट पर निवेश करने को कहा था. उसने झांसा दिया कि इस वेबसाइट पर पैसा लगाकर वह बहुत कम समय में अमीर बन जाएगा. नितेश ने उसकी बातों पर यकीन कर अलग-अलग किस्तों में करीब 29 लाख रुपये गंवा दिए. 

मामले की जानकारी होने पर पीड़ित ने पहले साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई और फिर लखनऊ के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी युवती को ट्रेस करना शुरू कर दिया है. यह घटना एक बार फिर ऑनलाइन ठगी के खतरों को उजागर करती है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में अरविंद मिश्रा ने पत्नी बबिता की नाक को दांत से काट जमीन पर फेंक दिया! फिर पता चली चौंकाने वाली बात

    follow whatsapp