लखनऊ: प्यार, शादी और फिर तकरार…पहली पत्नी के बावजूद भी ले आया दूसरी बीवी, FIR दर्ज

लखनऊ में एक मैट्रिमोनियल साइट shaadi.com के जरिए एक युवक और युवती के बीच मुलाकात हुई फिर दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी भी कर ली. इसके बाद तकरार की कहानी शुरू हुई.

shadi6

आशीष श्रीवास्तव

• 04:10 AM • 28 Nov 2023

follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्यार, शादी और फिर तकरार का एक मामला सामने आया है. यहां एक मैट्रिमोनियल साइट shaadi.com के जरिए एक युवक और युवती के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने शादी भी कर ली.

यह भी पढ़ें...

जब युवती शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि युवक तो पहले से ही शादीशुदा है और घर में उसकी पहली पत्नी और एक बेटा भी रहता है. इसके बाद पहली पत्नी और नई नवेली दुल्हन के बीच विवाद हो गया और पूरा मामला थाने पहुंच गया.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता की रहने वाली पूजा ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसकी रोशन से जान-पहचान शादी.com पर हुई थी. इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फोन पर बातचीत होने लगी.

आरोपी रोशन पूजा से कोलकाता में मिलने गया और वहां पर दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. जिसके बाद आरोपी पूजा को लेकर लखनऊ स्थित आशियाना अपने मकान पर पहुंचा. यहां पर पूजा को पता चला कि रोशन पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है, जिसकी जानकारी मिलने पर पूजा टूट गई. बाद में पूजा रोशन के साथ रहने की जिद करने लगी.

हालांकि, पूजा सिर्फ साथ में रहना चाहती थी और अपना अधिकार लेना चाहती थी, लेकिन पहली पत्नी को यह बात नागवार लगी और उसने जमकर हंगामा काट दिया. दोनों पत्नियों के बीच जमकर हंगामा और मारपीट हो गया.

इसके बाद मामला पुलिस थाना पहुंच गया. पूजा ने आरोपी रोशन के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. पुलिस ने भी FIR दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, इस मामले में आरोपी रोशन के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

    follow whatsapp