लखनऊ की चिकनकारी ने मारी बाजी, दशहरी आम और रेवड़ी को छोड़ा पीछे

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना में दशहरी आम और रेवड़ी को पीछे छोड़कर चिकनकारी ने बाजी मार ली है,…

आशीष श्रीवास्तव

• 03:45 PM • 25 Apr 2022

follow google news

लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना में दशहरी आम और रेवड़ी को पीछे छोड़कर चिकनकारी ने बाजी मार ली है, जिससे यात्रियों का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक देश एक रेलवे स्टेशन जल्दी लागू कर रहे हैं इसमें प्रदेश के 9 रेल मंडलों के एक सजेशन भी शामिल है उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को भी चुना गया है 25 मार्च से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया जाएगा.

मलिहाबाद दशहरी आम रेवड़ी इन तीनों में से रेलवे को एक कोई अपने स्टेशन पर बेचने के लिए चुना था, जिसमें एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए आखिरी लखनवी चिकनकारी ने बाजी मार ली. अब चिकन के वस्त्र चारबाग स्टेशन पर पहचान बनेंगे.

सीनियर डीसीएम रेखा वर्मा के मुताबिक, “1000 स्टेशनों का प्रपोजल हैं, इसमें लखनऊ में चिकनकारी का काम किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय को अभी प्रपोजल भेजे गए हैं और बोर्ड अब फाइनल करेगा, जिससे काफी नया होगा. आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.”

लखनऊ: दारोगा ने सिगरेट पीने से रोका तो दबंगों ने हमला कर जड़ दिया थप्पड़, 2 आरोपी अरेस्ट

    follow whatsapp