यूपी के किसानों को मिला इंटरनेशनल मार्केट, लूलू मॉल ने चालीस मीट्रिक टन आलू भेजा ओमान

Lucknow News: लूलू मॉल लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश का जाना माना नाम बन गया है. लूलू मॉल अपनी विभिन्न कंपनियों द्वारा निरंतर ग्राहकों और…

यूपी तक

• 09:27 AM • 28 Apr 2023

follow google news

Lucknow News: लूलू मॉल लखनऊ ही नहीं बल्कि प्रदेश का जाना माना नाम बन गया है. लूलू मॉल अपनी विभिन्न कंपनियों द्वारा निरंतर ग्राहकों और स्थानीय किसानों की संतुष्टि और विकास के लिए लगातार प्रयास करता है. वहीं अब लूलू ग्रुप कि कंपनी फेयर एंड एक्सपोर्ट, किसानों और मंडियों से आलू लेकर ओमान और अन्य देशों में इसका निर्यात शुरू किया है. जिसका उदघाटन लूलू मॉल में 26 अप्रैल को किया गया.

यह भी पढ़ें...
किसानों के लिए बड़ा कदम

इस निर्यात कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने वाहनों को झंडी दिखाकर किया. इस कार्यक्रम के दौरान लूलू मॉल और फेयर एंड एक्सपोर्ट ने 20- 20 टन के 2 ट्रक बुधवार को ओमान के लिए रवाना किए. वहीं इस मौके पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि,’ इससे स्थानीय किसानों को बहुत मदद मिलेगी और उन्हें अपनी फसल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने और फसल का सही मूल्य मिलने का भी मौका मिलेगा.’ इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज सिंह और IAS योगेश कुमार भी मौजूद रहे. वहीं लूलू मॉल से बीजू सुगाथन, लीजो जोस और सिब्तैन हुसैन भी उपस्थित रहे.

    follow whatsapp