लखनऊ की सरिता को UP कौशल विकास मिशन से मिला रोजगार, इनकी कहानी से जानें स्वावलंबन का तरीका

यूपी तक

• 11:33 AM • 30 Oct 2021

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की मदद से ‘सबको हुनर सबको काम’ के तहत लखनऊ की सरिता सिंह को भी रोजगार से जोड़ा गया है.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की मदद से ‘सबको हुनर सबको काम’ के तहत लखनऊ की सरिता सिंह को भी रोजगार से जोड़ा गया है.

सरिता ने बताया कि यूपी कौशल विकास मिशन की सहभागिता से चलाए जा रहे रेमण्ड टेलरिंग सेंटर में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

सरिता के मुताबिक, यहां काम सीखने के बाद उनकी बेंगलुरु में जॉब लग गई है.

इस योजना के जरिए सरकार उन युवक-युवतियों (14-35 आयु वर्ग) को ऐसे प्रशिक्षण दिलाने का प्रावधान कर रही है, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके.

इस योजना के माध्यम से युवा अपनी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त कर नौकरी हासिल कर सकते हैं.

    follow whatsapp
    Main news