लखनऊ में दूसरा T-20I मैच जीता भारत, पंड्या संग तस्वीर शेयर कर CM योगी बोले- ‘हार्दिक बधाई’

Lucknow News: स्पिनरों की फिरकी के जादू से भारत ने रविवार को लखनऊ में कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को…

यूपी तक

• 03:43 AM • 30 Jan 2023

follow google news

Lucknow News: स्पिनरों की फिरकी के जादू से भारत ने रविवार को लखनऊ में कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी. टीम इंडिया की जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने बधाई दी. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या संग तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, “हार्दिक बधाई…”

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (31 गेंद में नाबाद 26, एक चौका) की मैच की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान हार्दिक पंड्या (20 गेंद में नाबाद 15, एक चौका) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 31 रन की अटूट साझेदारी से 19.5 ओवर में चार विकेट पर 101 रन बनाकर जीत दर्ज की. सूर्यकुमार मैच में 20 रन के आंकड़े को छूने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे.

गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि भारतीय सरजमीं पर पहली बार किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कोई छक्का नहीं लगा. पूरे मैच में सिर्फ 14 चौके लगे जिनमें से आठ भारतीय बल्लेबाजों ने जबकि छह न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने लगाए. मैच में स्पिनरों ने 30 ओवर डाले जो इस प्रारूप में नया विश्व रिकॉर्ड है.

Ind Vs Nz 2nd T20: लखनऊ में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, सीएम योगी भी पहुंचे मैच देखने

    follow whatsapp