Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी से नशे का एक ऐसा नेटवर्क बेनकाब हुआ है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग बेहद चालाकी से गांजा की सप्लाई कर रहे थे. पहला मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है. यहां 42 साल के प्रमोद साहू को आलू टिक्की और अंडा बेचने की आड़ में गांजा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं, वह पैकेट में भी गांजा बेचता था. पुख्ता सूचना पर मोहनलालगंज पुलिस ने छापा मारकर प्रमोद को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
स्कूल बैग में भरकर कर रहे थे सप्लाई
दूसरा मामला नाग्राम थाना क्षेत्र का है. यहां तीन आरोप मनीष यादव (26), देव रावत (28) और जगदीप यादव (43) स्कूल बैग में गांजा भरकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंड और यहां तक कि स्कूल-कॉलेज के पास तक सप्लाई करते थे. गांजा के पैकेट छोटे पॉलिथीन में पैक होते थे, जिनकी कीमत 500 से 1200 रुपये तक थी. इनका मुख्य निशाना युवा और छात्र थे. तलाशी में 4.7 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसे वे बेचने जा रहे थे.
मोहनलालगंज के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इस पूरे नशा तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इसके पीछे के अन्य आरोपियों तक भी पहुंचा जा सके.
ये भी पढ़ें: पति ने होटल रूम में पत्नी को बुलाकर उसके सामने रखी शर्मनाक मांग, लखनऊ का ये मामला हैरान कर देगा
ADVERTISEMENT
