उत्तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ अपने स्वादिष्ट जायके के लिए भी महशूर है. लेकिन इस बीच मोहनलालगंज इलाके से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर आप चटपटी चाट टिक्की को खाने से पहले 10 बार सोचेंगे. बता दें कि मोहनलालगंज इलाके में एक प्रमोद साहू नाम का वेंडर आलू-टिक्की और उबले अंडे में गांजा मिलाकर बेचता था. ऐसे में जो भी इसे खाता वो झूमने लगता था. फिलहाल पुलिस ने प्रमोद प्रमोद साहू को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के ने बताया कि प्रमोद साबूदाना की टिक्की और उबले अंडों के साथ गांजे का इस्तेमाल करता था. वह भरोसेमंद ग्राहकों को ही यह नशीला सामान परोसता था. इसके साथ ही वह गांजे को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर भी बेचता था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी प्रमोद साहू को रंगे हाथ पकड़ लिया.
अन्य मामलों में भी तीन गिरफ्तार
बता दें कि राजधानी लखनऊ में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक और गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है. नग्रम पुलिस ने तीन लोगों, मनीष यादव, देव रावत और जगदीप यादव को गिरफ्तार किया है. ये लोग स्कूल बैग में छिपाकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों और स्कूलों-कॉलेजों के पास गांजा सप्लाई करते थे. उनके पास से 4.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.ये लोग गांजे की छोटी-छोटी पुड़ियां ₹500 से ₹1200 तक में बेचते थे. पुलिस ने समेसी और करोरा बाजार के बीच एक नहर के पास इनकी ई-रिक्शा को रोककर यह कार्रवाई की.
सहायक पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
