लखनऊ में आलू-टिक्की बेचने वाला प्रमोद इसमें मिला देता था नशे का सामान... चटपटे स्वाद के साथ था झुमाने का इंतजाम

लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में एक प्रमोद साहू नाम का वेंडर आलू-टिक्की और उबले अंडे में गांजा मिलाकर बेचता था. ऐसे में जो भी इसे खाता वो झूमने लगता था.

Lucknow News

यूपी तक

• 10:55 AM • 15 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ अपने स्वादिष्ट जायके के लिए भी महशूर है. लेकिन इस बीच मोहनलालगंज इलाके से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर आप चटपटी चाट टिक्की को खाने से पहले 10 बार सोचेंगे. बता दें कि मोहनलालगंज इलाके में एक प्रमोद साहू नाम का वेंडर आलू-टिक्की और उबले अंडे में गांजा मिलाकर बेचता था. ऐसे में जो भी इसे खाता वो झूमने लगता था. फिलहाल पुलिस ने प्रमोद प्रमोद साहू को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के ने बताया कि प्रमोद साबूदाना की टिक्की और उबले अंडों के साथ गांजे का इस्तेमाल करता था. वह भरोसेमंद ग्राहकों को ही यह नशीला सामान परोसता था. इसके साथ ही वह गांजे को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर भी बेचता था. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी प्रमोद साहू को रंगे हाथ पकड़ लिया.

अन्य मामलों में भी तीन गिरफ्तार

बता दें कि राजधानी लखनऊ में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक और गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है. नग्रम पुलिस ने तीन लोगों, मनीष यादव, देव रावत और जगदीप यादव को गिरफ्तार किया है. ये लोग स्कूल बैग में छिपाकर रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, टैक्सी स्टैंडों और स्कूलों-कॉलेजों के पास गांजा सप्लाई करते थे. उनके पास से 4.7 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.ये लोग गांजे की छोटी-छोटी पुड़ियां ₹500 से ₹1200 तक में बेचते थे. पुलिस ने समेसी और करोरा बाजार के बीच एक नहर के पास इनकी ई-रिक्शा को रोककर यह कार्रवाई की.

सहायक पुलिस आयुक्त (मोहनलालगंज) रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow whatsapp