लखनऊ में आलू-टिक्की बेचने वाला प्रमोद इसमें मिला देता था नशे का सामान... चटपटे स्वाद के साथ था झुमाने का इंतजाम
लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में एक प्रमोद साहू नाम का वेंडर आलू-टिक्की और उबले अंडे में गांजा मिलाकर बेचता था. ऐसे में जो भी इसे खाता वो झूमने लगता था.
ADVERTISEMENT

Lucknow News
उत्तर प्रदेश के की राजधानी लखनऊ अपने स्वादिष्ट जायके के लिए भी महशूर है. लेकिन इस बीच मोहनलालगंज इलाके से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर आप चटपटी चाट टिक्की को खाने से पहले 10 बार सोचेंगे. बता दें कि मोहनलालगंज इलाके में एक प्रमोद साहू नाम का वेंडर आलू-टिक्की और उबले अंडे में गांजा मिलाकर बेचता था. ऐसे में जो भी इसे खाता वो झूमने लगता था. फिलहाल पुलिस ने प्रमोद प्रमोद साहू को गिरफ्तार कर लिया है.









