लखनऊ में नौकरानी का अश्लील वीडियो बना उसके पति को भेज दिया! आरोपी संतोष की असली मंशा तो ये निकली

लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में एक महिला ने अपने पूर्व नियोक्ता संतोष कुमार त्रिपाठी पर अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति को भेजने और तलाक के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अंकित मिश्रा

• 03:45 PM • 11 Aug 2025

follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाऊ मामला सामने आय है. यहां गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पूर्व नियोक्ता पर अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति को भेजने और तलाक के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

हरदोई की रहने वाली है पीड़ित युवती

पीड़ित युवती हरदोई के बलेहरा साखा की रहने वाली है. उसने अपनी शिकायत में बताया है कि वह साल 2019 में गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-4 के सरस्वती अपार्टमेंट में रहने वाले संतोष कुमार त्रिपाठी के घर पर काम करने लगी थी. मार्च 2025 तक उसने वहां काम किया. युवती के मुताबिक संतोष अक्सर उसे गांव जाने से रोकता था और बहाने बनाकर अपने घर पर रोक लेता था.

संतोष ने ही युवती की कोर्ट मैरिज भी कराई फिर किया कांड

युवती का हना है कि 13 मार्च 2023 को संतोष ने ही उसकी कोर्ट मैरिज शिवम नाम के युवक से करवाई, लेकिन इसके बाद उसे ससुराल नहीं जाने दिया. कुछ समय बाद जब वह ससुराल गई तो संतोष ने उसका सामान, नकदी, ज्वैलरी, दस्तावेज और मोबाइल अपने पास रख लिया और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करता रहा.

अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजा

आरोप हैं कि इसी साल 25 मार्च को संतोष ने उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद पीड़िता अपने ससुर के साथ ससुराल चली गई. इसके बाद संतोष ने उसे बर्बाद करने की धमकी दी और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. पीड़िता को इसकी भनक नहीं लगी, लेकिन कुछ दिन बाद अनजान नंबर से उसके पति के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए. वीडियो देखकर पीड़िता ने उसमें दिख रहे हाथ से संतोष को पहचान लिया.

पीड़िता का आरोप है कि 2 जून को संतोष उसके ससुराल पहुंचा और पति से तलाक लेने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने यह बात आरोपी के भाई को बताई, लेकिन उसने इज्जत का हवाला देकर पुलिस में मामला दर्ज कराने से मना कर दिया. पर संतोष ने अपनी हरकतें जारी रखीं. 

इसके बाद पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत दर्ज कराई. गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर का कहना है कि शिकायत मिली है, पीड़िता को बयान के लिए बुलाया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें: 1000 साल पुराना मंदिर बताते हुए मकबरे में घुसे हिंदू संगठन! फतेहपुर में जबरदस्त बवाल के बीच ये हुआ

    follow whatsapp