Lucknow News: लखनऊ में मंगलवार सुबह 30 साल के सिपाही दीपक कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. दीपक माल-रहीमाबाद थाने के डायल-112 में तैनात थे. सुबह अचानक सीने में दर्द होने पर उन्हें लगा कि शायद गैस की समस्या है. ऐसे में वह खुद बाइक चलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन इलाज शुरू होने के 10 मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
दीपक कुमार माल में किराए के मकान में रहते थे. साथी पुलिसवालों के मुताबिक, उन्हें पहले कभी ऐसी कोई समस्या नहीं हुई थी. सुबह दर्द बढ़ने पर जब डॉक्टर ने किसी परिजन या साथी को बुलाने के लिए कहा, तो दीपक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया सुबह-सुबह कौन आएगा, दवा दे दीजिए. लेकिन दवा लेने के कुछ ही मिनट बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
मौत की खबर मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे, इंस्पेक्टर, डायल-112 प्रभारी और कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मूल रूप से आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र की पीएनटी कॉलोनी के रहने वाले दीपक 2019 बैच के सिपाही थे.
शादी की तैयारी कर रहा था परिवार
दीपक के छोटे भाई राहुल ने बताया कि कुछ ही दिनों में लड़की वाले दीपक को देखने आने वाले थे.लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. पिता की पहले ही मौत हो चुकी है.मां सावित्री और छोटा भाई राहुल के साथ घर का सारा जिम्मा दीपक ही संभाल रहे थे. फिलहाल पुलिस मान रही है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है. असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी.
ADVERTISEMENT
