Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है. यहां युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की महानिदेशक और महिला आईएएस चैत्रा वी ने एक होटल कारोबारी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आलमबाग थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, चैत्रा वी ने बताया कि होटल कारोबारी नरेन राज उनके पति हरीश कुमार के साथ होटल के कारोबार में पार्टनर है. जब कारोबार में घाटा हुआ, तो नरेन राज ने उन पर बड़े होटल कारोबारियों से मिलवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
आईएएस अफसर का कहना है कि जब उन्होंने नरेन की यह मांग ठुकरा दी, तो कारोबारी ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया. यह उत्पीड़न कई हफ्तों से जारी है, जिसके कारण उनके काम और निजी जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए आलमबाग के इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि चैत्रा वी की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर सबूत इकट्ठा कर रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में पूर्व मंत्री के सचिव की पत्नी संग अनिल पांडे ने किया कांड... 25-26 मई को जो हुआ वो डरावना था!
ADVERTISEMENT
