लखनऊ में हाईकोर्ट के वकील अनुपम तिवारी ने पत्नी से झगड़े के बाद नहर में लगाई छलांग, उनके पीछे-पीछे...

लखनऊ के चिनहट में पत्नी से विवाद के बाद हाईकोर्ट वकील अनुपम तिवारी ने इंदिरा नहर में छलांग लगाई. उन्हें बचाने गए रिश्तेदार शिवम उपाध्याय का शव मिल गया, लेकिन अनुपम अभी भी लापता हैं. तलाश जारी है.

अंकित मिश्रा

• 04:13 PM • 17 May 2025

follow google news

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चिनहट इलाके में स्थित इंदिरा नहर शुक्रवार की रात एक त्रासदी का गवाह बनी, जब पत्नी से विवाद के बाद हाईकोर्ट के एक वकील ने नहर में छलांग लगा दी. और हैरानी की बात ये रही कि उन्हें बचाने के लिए उनका रिश्तेदार भाई भी पीछे से कूद गया.  दोनों ही नहर के तेज बहाव में डूब गए. पुलिस और गोताखोरों की टीम उनकी तलाश में जुटी रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हालांकि कड़ी मशक्कत और करीब 12 से 13 घंटे की कोशिशों के बाद SDRF की टीम ने शिवम उपाध्याय का शव बरामद कर लिया है. लेकिन अधिवक्ता अनुपम तिवारी अब भी लापता हैं और उनकी तलाश लगातार जारी है. 

यह भी पढ़ें...

 

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से मऊ जिले के रहने वाले 37 वर्षीय अनुपम तिवारी लखनऊ के हसेमऊ गांव में रहते थे और हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में वकालत करते थे. शुक्रवार देर रात उनका पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद वह घर से निकल गए.  रिश्तेदार 20 वर्षीय शिवम उपाध्याय उनके पीछे गए और करीब रात 11:45 बजे दोनों इंदिरा नहर के पास पहुंचे. अनुपम ने नहर में छलांग लगा दी और शिवम उन्हें बचाने के लिए खुद भी पानी में कूद गए. 

 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और SDRF को भी बुलाया गया. अब तक वकील अनुपम तिवारी का कोई सुराग नहीं लग सका है. मौके पर पहुंचे एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि दो लोग नहर में डूब गए हैं. SDRF और लोकल गोताखोर 5 किलोमीटर तक तलाशी कर चुके हैं. शुरुआती जांच में ये स्पष्ट है कि अधिवक्ता फिसले नहीं, बल्कि जानबूझकर नहर में कूदे थे.

    follow whatsapp