लखनऊ की पुलिस चौकी के अंदर चाकू लहराते हुए रील बना रही थी हिमांशी यादव, फिर ये हुआ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हंस खेड़ा चौकी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर रील बनाती हुई नजर आ रही है.

आशीष श्रीवास्तव

• 07:05 PM • 08 Nov 2024

follow google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हंस खेड़ा चौकी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह पुलिस चौकी के अंदर चाकू लेकर रील बनाती हुई नजर आ रही है. महिला की पहचान हिमांशी यादव के रूप में हुई है, जिसने पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाई और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड किया. सोशल मीडिया पर इस रील के वायरल होती है पुलिस हरकत में आई और महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

मोहल्ले के अंदर भी बना चुकी है ऐसा वीडियो

बता दें कि इस महिला का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मोहल्ले के अंदर भी चाकू लेकर वीडियो बनाती हुई देखी जा सकती है.यह वीडियो हिमांशी यादव की प्रोफाइल से अपलोड किया गया है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने हिमांशी यादव को तुरंत पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस ने बताया कि यह मामला कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है और महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. 

इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने ये भी कहा कि महिला के वीडियो को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है.

    follow whatsapp