शारजाह से लखनऊ आने वाली फ्लाइट के शौचालय में मिला 50 लाख रुपये का सोना, जांच शुरू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शारजाह से लखनऊ आने वाली फ्लाइट में 50 लाख रुपए से अधिक का सोना…

सत्यम मिश्रा

• 04:53 AM • 16 May 2022

follow google news

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर शारजाह से लखनऊ आने वाली फ्लाइट में 50 लाख रुपए से अधिक का सोना कस्टम डिपार्टमेंट ने बरामद किया है. बताया जा रहा है कि रविवार को शारजाह से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-1412 चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंची थी. यहां यात्रियों के उतरने के बाद विमान की रूटीन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान फ्लाइट का केबिन क्रू शौचालय में पहुंचा, वहां उसे एक पैकेट मिला. पैकेट पेस्ट के फॉर्म में था, जिसे टेप से चिपकाया गया था. इसके बाद सूचना मिलने पर कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पैकेट को कब्जे में ले लिया.

यह भी पढ़ें...

कस्टम डिपार्टमेंट ने जानकारी देते हुए बताया, “प्लेन के लैवोटरी में पेस्ट फॉर्म में सोना रखा गया था. सोने का वजन लगभग 977 ग्राम है. इसकी कुल कीमत बाजार में 50 लाख 80 हजार 4 सौ रुपए आंकी गई है.

हालाांकि, कस्टम डिपार्टमेंट का यह भी कहना है कि सोना किसने शौचालय में रखा और कहां से आया अभी इसका पता नहीं चल सका है. कस्टम डिपार्टमेंट ने सोने को कब्जे में लेकर आगे की जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही साथ सोना किसके द्वारा लाया गया है था, इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है.

लखनऊ: KGMU में सीनियर्स की जगह जूनियर्स दे रहे थे एग्जाम, 42 MBBS स्टूडेंट्स सस्पेंड

    follow whatsapp