Fire In levana Hotel: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सोमवार को लेवाना होटल में आग लगने की घटना के मामले में चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अधिकारियों ने उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद होटल की चार मंजिला इमारत के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने सोमवार को बताया कि मामले में होटल मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, पवन अग्रवाल (तीनों एक ही परिवार से) तथा होटल के महाप्रबंधक सागर श्रीवास्तव के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) तथा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि होटल सील करने की प्रक्रिया मंगलवार सुबह से शुरू हो जाएगी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
इन कमियों के लिए LDA ने लेवाना होटल को जारी किए थे 4 नोटिस, उसके बाद हो गया ये बड़ा हादसा
ADVERTISEMENT
