डॉ. समीर ने खुद को बताया विदेशी डॉक्टर और लखनऊ की संध्या संग कर दिया ये स्कैम, पूरा मामला आपको हिला देगा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक हेल्थ केयर में काम करने संध्या नाम की महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई है.

Lucknow Crime News

आशीष श्रीवास्तव

• 04:45 PM • 15 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक हेल्थ केयर में काम करने संध्या नाम की महिला साइबर ठगों का शिकार हो गई है. आरोप है कि फेसबुक पर डॉ. समीर नाम के एक व्यक्ति ने खुद को विदेशी डॉक्टर बताकर महिला से दोस्ती की. इस दौरान उसने इंग्लैंड से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया. फिर मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बनकर पार्सल छुड़ाने के नाम पर 2.10 लाख रुपये ऐंठ लिए.

यह भी पढ़ें...

काकोरी के बिगहू गांव की रहने वाली संध्या ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को फेसबुक पर डॉ. समीर नाम के शख्स से चैटिंग शुरू हुई. उसने दावा किया कि वह इंग्लैंड में डॉक्टर है और हेल्थ से जुड़ी बातचीत के बहाने संपर्क में आया. कुछ दिनों बाद उसने संध्या को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर बताया कि वह उनके लिए गिफ्ट भेज रहा है. पहले संध्या ने इनकार किया. लेकिन दबाव डालने पर मान गईं.

महिला के मुताबिक, थोड़ी देर बाद एक कॉल आया जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी बताया. उसने कहा कि पार्सल छुड़ाने के लिए टैक्स और अन्य शुल्क के रूप में पैसे जमा कराने होंगे. इस बहाने महिला से तीन किस्तों में 2.10 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए.

इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि संध्या की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर क्राइम सेल की मदद से ठगों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने आम लोगों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करने और गिफ्ट या पार्सल से जुड़ी ठगी से सतर्क रहने की अपील की है.

    follow whatsapp