लखनऊ के होटल में 'मंगेतर' के साथ थे डॉ. फुजैल... अचानक ऐसा क्या हुआ कि बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

Lucknow Crime News: लखनऊ के एक होटल में अपनी कथित मंगेतर संग रुके 28 साल के डॉक्टर फुजैल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मौत के कारण की सही जानकारी अभी तक नहीं मिली है. पुलिस ने जो बताया उसे जानिए.

Lucknow Crime News (Representative News)

अंकित मिश्रा

22 Oct 2025 (अपडेटेड: 22 Oct 2025, 09:57 AM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में 28 साल के एक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. यह घटना भरतनगर स्थित एक होटल की है. जानकारी के मुताबिक, सीतापुर निवासी डॉ. फुजैल चीन से एमबीबीएस करने के बाद लखनऊ में रहकर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. डॉ. फुजैल अपनी कथित मंगेतर के साथ होटल में ठहरे हुए थे. बीते शुक्रवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. होटल में मौजूद युवती ने तुरंत कर्मचारियों को सूचना दी जिसके बाद डॉक्टर को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

यह भी पढ़ें...

फॉरेंसिक जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फॉरेंसिक जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है. वहीं, पुलिस ने होटल में मौजूद युवती से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के समय की परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रही है.

मृतक के चाचा ने ये बताया

डॉ. फुजैल के चाचा हिलाल अख्तर ने बताया कि पुलिस के माध्यम से उन्हें भतीजे की मौत की जानकारी मिली. उन्होंने कहा, फुजैल एक होनहार डॉक्टर था. उसकी अचानक मौत पर यकीन करना मुश्किल है. हम चाहते हैं कि इस मामले की गहराई से जांच हो और सच्चाई सामने आए.

डॉक्टर के साथ मौजूद युवती से की गई पूछताछ

मड़ियांव थाना प्रभारी ने बताया कि होटल के कर्मचारियों और डॉक्टर के साथ मौजूद युवती से पूछताछ की गई है. पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में शुभम गौतम को आया शिल्पा और पूजा का कॉल फिर इस लड़के के साथ गजब के कांड हो गए

    follow whatsapp