Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ से एक बेहद गंभीर और इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. हसनगंज थाने में एक महिला ने मोहम्मद नाजिल नामक युवक के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. महिला का दावा है कि शादी के बाद उसके पति ने उस पर हलाला का दबाव डाला. पीड़िता के अनुसार, मोहम्मद नाजिल ने उनकी तीन साल की मासूम बच्ची को नशे की आदत डालने की भी कोशिश की और महिला के साथ कई बार मारपीट भी की. पुलिस ने अब पीड़िता की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता, बन गया खौफनाक जाल
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात मोहम्मद नाजिल से साल 2016 में हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई. हालांकि, यह दोस्ती जल्द ही एक खौफनाक मोड़ पर पहुंच गई. महिला का आरोप है कि एक दिन नाजिल ने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और उसके साथ रेप किया. यहीं नहीं, उसने इस दौरान महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.
ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किया निकाह
आरोप है कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर महिला ने नाजिल से निकाह कर लिया और अपना नाम व धर्म भी बदल लिया. लेकिन, यह उसके लिए और भी बड़ा धोखा साबित हुआ. कोर्ट मैरिज के दौरान नाजिल ने जिन दो गवाहों (शाहिद और शब्बीर) को पेश किया, उन्हें पीड़िता जानती तक नहीं थी. निकाह के बाद पीड़िता की जिंदगी और भी नरक बन गई. नाजिल कथित तौर पर उससे जबरन काम करवाता था और नशे के लिए पैसे मांगता था। पैसे न देने पर वह महिला को बेरहमी से पीटता था.
मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा
सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि नाजिल ने उनकी तीन साल की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा. पीड़िता का आरोप है कि नाजिल बच्ची से शराब की बोतलें खुलवाता था और उसे नशे की आदत डालने की कोशिश करता था. पीड़िता ने इस घिनौनी हरकत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है. हाल ही में, आरोपी नाजिल ने महिला के चरित्र पर सवाल उठाते हुए यह शर्त रखी कि यदि उसे उसके साथ रहना है तो पहले उसे उसके भाई से हलाला करना होगा.
पुलिस जांच जारी
हसनगंज पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है. एसीपी महानगर नेहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चूंकि पीड़िता की शादी 2020 में हुई थी, इसलिए इस मामले में धर्म परिवर्तन कानून लागू नहीं होगा. पुलिस सभी आरोपों की गंभीरता से जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
