6 रात और 7 दिन का हवाई टूर पैकेज... लखनऊ से अंडमान घूमने का IRCTC दे रहा शानदार मौका, आएगा इतना खर्च

अगर आप नए साल से पहले अंडमान-निकोबार के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर है. IRCTC नवाबों के शहर लखनऊ से अंडमान के लिए 7 दिनों का स्पेशल हवाई टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है. ये हैं डिटेल्स.

Andaman Nicobar

उदय गुप्ता

• 11:49 AM • 18 Nov 2025

follow google news

अगर आप इस साल के अंत में अंडमान की हसीन वादियों को घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दिसंबर के पहले सप्ताह में आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च करने जा रहा है. लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से लखनऊ से 6 रात और 7 दिन का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. यह टूर पैकेज 02-12-2025 से 08-12-2025 तक चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

यह हैं इस टूर की विशेषताएं 

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. साथ ही खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था 3 स्टार होटल में होगी. यात्रा के दौरान पोर्ट ब्लेयर में कॉर्बिन्स कोव बीच, सेल्युलर जेल, लाइट एंड साउंड शो, रॉस द्वीप, उत्तरी खाड़ी द्वीप, हेवलॉक में कालापत्थर समुद्र तट, राधा नगर समुद्र तट, नील द्वीप में लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, भरतपुर समुद्र तट का भ्रमण कराया जाएगा.

कितना होगा किराया?

इस हवाई टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 76500 रुपये है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 63000 रुपये, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 62400 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 57700 रुपये (बेड सहित). वहीं बिना बेड के 54100 किराया होगा.

इस तरह करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com पर ऑनलाइन  भी कराई जा सकती है. साथ ही अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है.

 

  • लखनऊ:8287930911/9236391911/8287930902
  • कानपुर: 9415042930

ये भी पढ़ें: IRCTC के इस पैकेज में जगन्नाथ पुरी से सूर्य मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका, 5 दिन के इस ट्रिप में आएगा इतना खर्च

 

    follow whatsapp