पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ऐशन्या से मिलने के बाद राहुल गांधी ने क्या वादा किया?

Rahul Gandhi News: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या से राहुल गांधी ने मुलाकात कर कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो सख्त कार्रवाई होती. उन्होंने पीएम को पत्र लिखने का भरोसा भी दिलाया.

Rahul Gandhi With Shubham Wife

यूपी तक

30 Apr 2025 (अपडेटेड: 30 Apr 2025, 06:22 PM)

follow google news

Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से एक शुभम द्विवेदी के परिजनों से कानपुर में मुलाकात की. राहुल गांधी अमेठी से कानपुर पहुंचे और शुभम द्विवेदी के घर गए. उन्होंने शुभम को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की. 

यह भी पढ़ें...

राहुल ने क्या कहा? 

राहुल ने शुभम की पत्नी ऐशन्या से कहा, "मैंने विपक्ष की सभी बैठकों में इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. अगर हमारी सरकार होती, तो हम इस पर तुरंत और कड़ा कदम उठाते. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इस मामले में क्या कदम उठाते हैं." 

शुभम द्विवेदी की पत्नी ने कहा, "हमारी एक ही मांग है और हमने राहुल गांधी से भी यही कहा है कि शुभम को 'शहीद' का दर्जा दिया जाना चाहिए...राहुल गांधी ने कहा कि वह इस मुद्दे को आगे ले जाएंगे और इसके लिए पीएम को पत्र लिखेंगे..."

बता दें कि राहुल गांधी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद थे, जिन्होंने 23 अप्रैल को शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था. 

सीएम योगी भी मिल चुके हैं शुभम के परिजनों से

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 23 अप्रैल को कानपुर पहुंचे थे और द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. 

ये भी पढ़ें: पहलगाम बर्बर हमले का जिक्र कर CM योगी ने लिया कानपुर के शुभम द्विवेदी का नाम और बोला अखिलेश यादव पर हमला
 

कौन थे शुभम द्विवेदी?

कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी एक व्यवसायी थे. उनकी शादी 12 फरवरी को ही हुई थी. 22 अप्रैल को शुभम की पत्नी के सामने ही आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी. शुभम 16 अप्रैल को एक हफ्ते की छुट्टी पर पत्नी और अन्य 9 परिजनों के साथ कश्मीर गए थे. 
22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम के पास एक चारागाह पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.

    follow whatsapp