3 युवकों से थी करीबियां, प्लास्टिक सर्जरी करवाई….कानपुर में मारी गई काजल किन्नर की कहानी चौंका देगी

UP News: कानपुर पुलिस ने हाल ही में किराए के मकान से काजल किन्नर और उसके भाई का शव बरामद किया था. इस पूरे मामले की कहानी चौंकाने वाली है.

Kanpur News

रंजय सिंह

• 11:32 AM • 11 Aug 2025

follow google news

UP News: कानपुर में काजल किन्नर और उसके भाई का शव उनके किराए के घर से बरामद किया गया था. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मगर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है. अब काजल को लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. काजल की मां ने काजल के पूर्व प्रेमी आलोक के साथ-साथ, आकाश और  हेमराज के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें...

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी काजल किन्नर की मौत का कारण साफ नहीं आया है. दरअसल काजल और उसके भाई का शव कई दिन पुराना है. ऐसे में विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी जांच की जाएगी. बताया ये भी जा रहा है कि काजल के जिन 3 दोस्तों पर उसकी मां ने केस दर्ज करवाया है, वह सभी फरार हैं. माना जा रहा है कि ये तीनों ही काजल किन्नर के प्रेमी थे. 

5 महीने पहले करवाई थी प्लास्टिक सर्जरी

काजल को लेकर बताया जा रहा है कि अगर उसे कोई किन्नर कहता था तो वह नाराज हो जाती थी. उसको खुद को किन्नर कहलवाना पसंद नहीं था. बताया जा रहा है कि काजल ने 5 महीने पहले मुंबई के अस्पताल में अपनी प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई थी. इसमें उसने 3 से 4 लाख रुपये खर्च किए थे. 

काजल लड़की बनकर ही रहती थी और लड़की बनकर ही डांस प्रोग्राम में हिस्सा लेती थी. उसने मुंबई, दिल्ली समेत कई शहरों में डांस प्रोग्राम में हिस्सा लिया था और अच्छा पैसा भी कमाया था. काजल का परिवार मैनपुरी में ही रहता था.

सीसीटीवी में क्या दिखा?

डीसीपी  देवेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, काजल की मां की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. तीनों ही अपने घरों से फरार हैं. काजल की लोकेशन के बारे में सीसीटीवी से पता चला है कि 4 अगस्त की शाम को 8 बजे उसने सब्जी खरीदी है. उसके बाद वह घर चली गई. इसके बाद से ही वह अपने घर के बाहर नहीं आई. 

पुलिस की जानकारी के मुताबिक, आलोक काजल का पूर्व प्रेमी है, जो इस समय पुणे में रहता है. आकाश  नाम का युवक इस समय काजल के साथ रहता था. मकान की एक चाबी उसके पास भी थी. अब आकाश भी गायब है. हेमराज काजल की दोस्त दीपिका का प्रेमी था, लेकिन दीपिका से जब उसका रिश्ता टूटा तो वह काजल के करीब आ गया. जांच में ये भी सामने आया है कि काजल ने कुछ दिनों पहले ही आकाश के साथ जाकर एक फ्लैट खरीदने के लिए 5 लाख का एडवांस भी दिया था. 

दरअसल इस पूरे मामले का पता तब चला जब काजल का 4 दिनों तक फोन नहीं उठा. ये देख उसकी मां कानपुर आई और उसके किराए के मकान में गई. अंदर से काफी बदबू आ रही थी. तब पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने अंदर से दोनों का शव बरामद किया. फिलहाल कानपुर पुलिस की कई टीम इस केस में लगी हुई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस केस का खुलासा कर दिया जाएगा.

    follow whatsapp