शादीशुदा प्रेमिका को वश में करना चाहता था राजाबाबू पर खुद उसी की चली गई जान... तांत्रिक ने क्यों मारा?

एकतरफा प्यार में प्रेमिका को वश में करने के लिए तांत्रिक क्रिया कराने गया राजाबाबू हत्या का बन गया शिकार. वशीकरण के नाम पर 2 लाख से ज्यादा रुपये वसूलने वाले तांत्रिक ने चाकू मारकर क्यों ली जान? पुलिस ने किया ये सनसनीखेज खुलासा.

तस्वीर में आरोपी तांत्रिक

तनुज अवस्थी

01 Dec 2025 (अपडेटेड: 01 Dec 2025, 10:24 AM)

follow google news

Kanpur Dehat Crime News: प्यार में पागलपन और अंधविश्वास की एक ऐसी दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है. कानपुर देहात के राजाबाबू नामक एक युवक को ऐसी दर्दनाक मौत मिली है, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. जब  राजा बाबू की हत्या की जा रही होगी तब उसके मन में सवाल आया होगा कि क्या उसने एक तरफा प्यार कर कोई गलती की?  राजा बाबू की हत्या का कारण कोई और नहीं बल्कि एक लालची तांत्रिक पर किया गया अंधविश्वास है. पुलिस ने तांत्रिक को दबोच लिया है. राजा बाबू की हत्या क्यों की गई उसकी पूरी कहानी आगे खबर में जानिए. 

यह भी पढ़ें...

ऐसे शुरू हुई थी ये पूरी कहानी

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी तांत्रिक ने पूरी घटना का जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है. तांत्रिक का दावा था कि वह वशीकरण कर सकता है. मृतक राजाबाबू पिछले एक साल से अपने गांव की गुड़िया उर्फ पूनम नामक युवती से प्यार करता था.  गुड़िया की शादी अप्रैल 2025 में दीप सिंह से हो जाने के बाद राजाबाबू बुरी तरह टूट गया. अपनी प्रेमिका को वापस पाने की सनक में उसने तांत्रिक क्रियाओं के चक्कर में आरोपी तांत्रिक से संपर्क किया. आरोपी तांत्रिक ने सबसे पहले राजाबाबू से तंत्र-मंत्र के नाम पर 36000 रुपये वसूले.

जब गुड़िया कुछ दिनों के लिए अपने पति से विवाद के बाद मायके लौटी तो राजाबाबू को लगा कि तांत्रिक का मंत्र काम कर गया है. लेकिन जब वह वापस ससुराल चली गई तो हताश राजाबाबू ने फिर से तांत्रिक क्रिया कराने की ठानी.

2 लाख रुपये में हुई थी डील 

आरोपी तांत्रिक ने राजाबाबू की मजबूरी का फायदा उठाया. उसने इस बार दावा किया कि गुड़िया को हमेशा के लिए वापस लाने के लिए बड़ी पूजा करनी होगी. इसके लिए उसने पहले 6 लाख रुपये की भारी भरकम रकम मांगी. बाद में बात 2 लाख रुपये में तय हुई.

क्या हुआ था 24 नवंबर को?

24 नवंबर की शाम दोनों औनहा पहुंचे. शराब और मिठाई खरीदी और सैयद बाबा मजार के पास एक सुनसान खेत में गए. दोनों ने शराब पी और नशे में धुत होकर आपस में ही लड़ने लगे. तांत्रिक को लगा कि कहीं उसकी पोल न खुल जाए. इसी डर से जैसे ही राजाबाबू नशे में बेहोश होकर गिरा. आरोपी ने मौका देखकर चाकू से उसके सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.

तांत्रिक ने की आत्महत्या दिखाने की कोशिश 

हत्या के बाद आरोपी ने पूरे मामले को आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की. उसने मृतक की छाती पर उसकी फोटो रखी और ब्लेड पर खून लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश की. इसके बाद आरोपी तांत्रिक मौके से उसका मोबाइल, बैग और 1.5 लाख कैश लेकर फरार हो गया. जाते समय उसने बैग और कागजात जला दिए. मोबाइल और पूजा सामग्री पानी भरे गड्ढे में फेंक दी और हत्या में इस्तेमाल चाकू पास की झाड़ियों में छिपा दिया. 30 नवंबर 2025 को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और पूरे सनसनीखेज घटनाक्रम का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें: बस्ती में तीन बच्चों की मां प्रीति अपने प्रेमी दिलीप से हो गई प्रेग्नेंट, फिर इस हाल में मिली उसकी बॉडी

    follow whatsapp