अपनी पत्नी के लिए सरप्राइज गिफ्ट देने की ख्वाहिश में कानपुर के एक युवा पान विक्रेता अभिषेक यादव ने कुछ ऐसा किया है जो अब चर्चा का विषय बना दिया है. अभिषेक यादव ने अपनी जीवनसंगिनी को सोने की चेन गिफ्ट करना चाहते थे, लेकिन सोने की बढ़ी हुई कीमतों ने उनका हौसला तोड़ दिया था. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और गजब तरीके से न सिर्फ पैसे का जुगाड़ किया बल्कि चेन खरीदने में भी सफल रहे. शनिवार को अभिषेक अपने झोले में 1 लाख रुपये के 20-20 के सिक्के भरकर एक ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंच गए. उन्होंने टेबल पर सिक्कों की लाइन लगा दी और सोने की चेन देने की गुजारिश की.
ADVERTISEMENT
एक साल में जोड़े 1 लाख रुपये के सिक्के
22 वर्षीय अभिषेक यादव कानपुर के एचएएल चौराहे पर एक छोटी सी पान की दुकान चलाते हैं. एक साल पहले उनकी शादी हुई थी. छोटी दुकान की कमाई से घर का खर्च चलाना मुश्किल होता था, इसलिए उनकी पत्नी कोई महंगी डिमांड नहीं करती थीं, जबकि अभिषेक जानते थे कि उनकी पत्नी सोने की चेन चाहती हैं. पत्नी की इस ख़ामोश फरमाइश को पूरा करने के लिए अभिषेक ने एक तरीका निकाला. उन्होंने अपनी दुकान पर आने वाले ग्राहकों से मिलने वाले 20-20 के सिक्कों को अलग से इकट्ठा करना शुरू कर दिया.
सोना हुआ एक लाख पार तो हौसला टूटा पर हिम्मत नहीं हारी
अभिषेक दिवाली से पहले या करवा चौथ पर अपनी पत्नी को चेन देना चाहते थे, लेकिन सोना एक लाख रुपये के पार पहुंच गया तो उनका हौसला टूट गया था. फिर भी उन्होंने सिक्का इकट्ठा करना जारी रखा. जब अभिषेक के पास पूरे 1 लाख रुपये के सिक्के हो गए, तो वह अहिरवा स्थित सर्राफा ज्वेलर्स महेश वर्मा की दुकान पर पहुंच गए. अभिषेक ने झोले से सिक्के निकालकर ज्वेलर्स की टेबल पर रखने शुरू किए, तो महेश वर्मा भी इतने सिक्के एक साथ देखकर हैरान रह गए.
ज्वेलर्स महेश वर्मा ने शुरुआत में इतने सारे सिक्के लेने से मना कर दिया, लेकिन जब अभिषेक ने अपनी पूरी कहानी बताई, तो उनका दिल भी पसीज गया. अभिषेक ने ज्वेलर्स से कहा कि उन्हें अपनी पत्नी को सरप्राइज देना है. उसने कभी कुछ कहा नहीं, वह सोने की चेन चाहती है, लेकिन मेरी छोटी सी पान की दुकान देखकर वह डिमांड नहीं करती. ये सिक्के मैंने एक-एक करके एक साल में इकट्ठे किए हैं.
इसके बाद ज्वेलर्स महेश वर्मा ने अभिषेक के उन सभी सिक्कों के बदले उसे सोने की चेन दे दी. अभिषेक ने बताया कि उनकी पत्नी मायके गई हुई हैं. उन्होंने रविवार को अपनी पान की दुकान भी नहीं खोली और सीधे पत्नी को लेने ससुराल चले गए. अभिषेक का कहना है कि वह वहीं पर अपनी पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट देंगे.
यह भी पढ़ें: अमेठी में दलित युवक हौसला प्रसाद को इतना पीटा कि हो गई मौत, आरोपी शुभम सिंह कौन है?
ADVERTISEMENT









